Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal news one person dead and eight others injured due to oil tanker overturns in una

हिमाचल में पलटने के बाद तेल टैंकर में लगी आग, एक की मौत, 8 लोग घायल

Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के ऊना में रविवार को एक तेल टैंकर पलट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। बताया जाता है कि टैंकर के नीचे एक स्कूटर समेत कई वाहन दब गए। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Krishna Bihari Singh भाषा, ऊनाSun, 7 April 2024 09:30 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश के ऊना में रविवार को एक भयानक हादसा पेश आया। अधिकारियों ने बताया कि ऊना के हरोली क्षेत्र के टहलीवाला कासवा गांव में एक तेल टैंकर पलट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। बताया जाता है कि टैंकर के नीचे एक स्कूटर समेत कई वाहन दब गए। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में आठ अन्य लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इलाके का दौरा भी किया और शोक में डूबे मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। 

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, यह घटना यहां हरोली क्षेत्र के टहलीवाला कासवा गांव में हुई, जिसमें 15 दुकानें जल गईं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब डीजल से भरे टैंकर के ब्रेक फेल हो गए। इससे यह बाजार में ही पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गई। 

टैंकर के नीचे एक स्कूटर समेत कई वाहन दब गए। अधिकारियों के मुताबिक, आग के गोले में तब्दील हुए टैंकर की चपेट में कई लोग आ गए। एक व्यक्ति निकल नहीं सका जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में आठ अन्य लोग घायल हो गए। आठ घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले स्कूटर सवार व्यक्ति की पहचान पंजाब निवासी सुभाष चंद्र के रूप में हुई है। उपमुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी राहत पहुंचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इलाके का दौरा किया और घटना के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें