Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Landslide All routes to Kullu Manali closed Cloud burst warning in many districts of Himachal

Himachal Landslide: कुल्लू-मनाली जाने के सभी रास्ते बंद; हिमाचल के कई जिलों में बादल फटने की चेतावनी

Himachal Landslide: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शिमला, कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और सोलन जिलों में अगले 24 घण्टों के दौरान बाढ़ आने की आशंका है।

Devesh Mishra वार्ता, शिमलाSat, 12 Aug 2023 07:36 PM
share Share

Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है। प्रदेश में लगातार हो रही बरसात का कहर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही आठ जिलों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं कई राज्यों में बादल फटने की आशंका जताई गई है। 

कुल्लू-मनाली जाने के सभी रास्ते बंद
मंडी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। कुल्लू मनाली के लिए जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी से पंडोह के बीच 6 मील और अन्य स्थानों पर मार्ग बंद है, जबकि वाया कमांद कटौला होकर कुल्लू जाने वाली सड़क कांढी और चढ़ी नाला के पास बंद है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि मंडी में 6 मिल के समीप चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। वही प्रशासन भी लगातार मार्ग बहाली के कार्य में जुटा हुआ है। बीती रात हुई बारिश के कारण मनाली जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। लिहाजा अब मंडी से मनाली जाना फिलहाल संभव नहीं है।

श्री नैना देवी-आनंदपुर साहिबमार्ग के कैंची मोड़ पर भूस्खलन हुआ था। उधर, शमशान घाट के लिए बनाया जा रहा रास्ता भी भूस्खलन की चपेट में आ गया है। श्री नैना देवी के ग्रीन पार्क के पास डंगा ढह गया है, इस वजह से ऊपर बाजार को भी खतरा बना हुआ है, यहां लिफ्ट लगाने के लिए भारी मात्रा में खुदाई की गई थी, लेकिन मंदिर न्यास ने स्थानीय लोगों की मांग पर इस कार्य को बंद कर दिया था। लोक निर्माण विभाग ने बड़ी-बड़ी चट्टानें मशीनों द्वारा निकाल दी थी, जिससे यह जगह पूरी तरह खोखली हो चुकी है। शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग सोलन के चक्की मोड़ के पास पिछले कुछ समय से लगातार पहाड़ों के दरखने से अवरुद्ध है।

कई जिलों में बादल फटने की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि शिमला, कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और सोलन जिलों में अगले 24 घण्टों के दौरान बाढ़ आने की आशंका है। इन जिलों में भारी वर्षा, बादल फटने और भूस्खलन की भी संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें