Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़heavy snowfall himachal pradesh next three days alert issued shimla manali weather forecast imd

हिमाचल में अगले तीन दिन भारी बर्फबारी, अलर्ट जारी; 6 फरवरी के बाद कैसा मौसम

Shimla weather forecast: शिमला-मनाली में यातायात सुविधा चरमरा गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल में अगले तीन दिन मौसम के खराब रहने की भविष्यवाणी की गई है।

Devesh Mishra एजेंसी, शिमलाFri, 2 Feb 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

Himachal weather forecast: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। सैकड़ों सड़कें ब्लॉक होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐक्शन मोड में सड़कों से बर्फ हटाया जा रहा है। राज्य में दो हजार से अधिक ट्रांसफार्मरों के ठप होने से अंधेरा छा गया है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने 8 फरवरी तक का मौसम अपडेट दिया है।

हिमाचल में अगले तीन दिन भारी बर्फबारी
शिमला-मनाली में यातायात सुविधा बुरी तरह से चरमरा गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल में अगले तीन दिन मौसम के खराब रहने की भविष्यवाणी की गई है। पूरे राज्य में तीन से पांच फरवरी के बीच भारी बर्फबारी और बारिश होने की बात कही गई है।

अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, तीन फरवरी को हिमाचल के मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं चार और पांच फरवरी को ऊंंचे इलाकों में मौसम खराब रहेगा। IMD ने पहाड़ी इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

6 फरवरी के बाद कैसा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल में 5 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। इसके बाद मौसम के साफ होने की संभावना जताई गई है। IMD ने बताया कि 6, 7 और 8 फरवरी को हिमाचल में मौसम साफ रहेगा। यानी 6 तारीख के बाद भारी बर्फबारी नहीं होगी।

बर्फ से सड़कें हुईं खतरनाक
बता दें कि बर्फ जमने से पहाड़ों की सड़कें बेहद खतरनाक हो गई हैं। इसे देखते हुए पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को ऐसी जोखिम भरी सड़कों पर सफर न करने की सलाह दी गई है। शिमला-रामपुर राजमार्ग बंद होने से अपर शिमला का राजधानी से संपर्क कट गया है। राजधानी शिमला में भी सड़कों में काफी फिसलन हैं जिसकी वजह से यातायात प्रभावित है।

शिमला में कैसा मौसम?
शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के जिला प्रशासन में भी शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है और छह राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर हिमपात के कारण बर्फ की मोटी चादर बनी हुई है। हिमपात के कारण राज्य की करीब 411 सड़कें बंद हो गई हैं और 1506 जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें