Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Fraud of Rs 200 crore in the name of crypto in Himachal what did SIT say

हिमाचल में क्रिप्टो के नाम पर 200 करोड़ की ठगी, पोंजी स्कीम का करते थे इस्तेमाल; 5 गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में साल 2018 में क्रिप्टो के नाम पर हजारों लोगों के से लगभग 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में ठगों ने कम समय में ज्यादा रिटर्न का वादा कर बाद निवेशकों से ठगी कर ली।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, शिमलाMon, 2 Oct 2023 05:48 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करंसी के माध्यम से हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश के एक निर्दलीय विधायक ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था और आरोप लगाया था कि जालसाजों ने पिछले पांच साल की अवधि में हजारों निवेशकों के साथ 200 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। साल 2018 से यह धोखाधड़ी शुरू हुई थी जिसमें क्रिप्टो सिक्कों की शृंखला तैयार करने का दावा किया गया है। धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हिस्सा रहे लोगों ने निवेशकों को केआरओ और डीजीटी सिक्कों में निवेश करके कम समय में उच्च रिटर्न का वादा किया था। शुरुआती निवेशकों को पोंजी-शैली योजना में अन्य लोगों को शामिल करने के लिए प्रलोभन दिया गया था।

यह मामला विधानसभा में निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने उठाया था, जिन्होंने सिर्फ कांगड़ा और हमीरपुर में ही लोगों से ठगी की राशि 200 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान जताया था। इसके बाद मामले में जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। एसआईटी की अगुवाई कर रहे उत्तरी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक धुल्लर ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि वास्तव में कितनी राशि की धोखाधड़ी हुई, उसका पता लगाया जाना है।

पुलिस ने कहा कि धोखाधड़ी के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि सरगना अभी फरार है। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करने वालों ने अपनी योजना के लिए गलत सूचना, धोखे और धमकियों का मिलाकर इस्तेमाल किया और अपने सिक्कों की कीमतों में हेरफेर करके निवेशकों से पैसा वसूलना जारी रखा। अधिकारी के अनुसार, उन्होंने पहला सिक्का जो निकाला था, वह 'कोरविको कॉइन' या केआरओ सिक्का था।

क्रिप्टो करंसी डिजिटल मुद्रा है जिसे ब्लॉकचेन-आधारित कंप्यूटर नेटवर्क से विनिमय के माध्यम के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह नेटवर्क सरकार या बैंक जैसे किसी केंद्रीय प्राधिकरण पर निर्भर नहीं होता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें