हिमाचल घूमने गए टूरिस्ट की बस धूं-धूं कर लगी जलने, देखें तस्वीर
आज यानी मंगलवार को हिमाचल के मनाली में एक ट्रैवलर बस में आग लग गई। आग लगने से बस धूं-धूं कर जलने लगी। इस हादसे के वक्त बस में ड्राइवर समेत कुल 9 लोग बैठे थे। पुलिस ने बताया, सभी टूरिस्ट सुरक्षित हैं।
Devesh Mishra एएनआई, मनालीTue, 27 Dec 2022 08:52 PM
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सैलानियों की भीड़ लगी हुई है। देश भर से लोग हिमाचल में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने गए हैं। आज यानी मंगलवार को हिमाचल के मनाली में एक ट्रैवलर बस में आग लग गई। आग लगने से बस धूं-धूं कर जलने लगी। इस हादसे के वक्त बस में ड्राइवर समेत कुल 9 लोग बैठे थे। मिली जानकारी के अनुसार, मनाली में वशिष्ठ के पास तकनीकी खराबी के चलते ट्रैवलर में आग लग गई। बस में बैठे हुए सभी टूरिस्ट दिल्ली के रहने वाले थे। मनाली पुलिस ने बताया कि सभी टूरिस्ट सुरक्षित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।