Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Aadhaar not linked to ration card Hurry up otherwise ODS ration will be stopped last date

राशन कार्ड से नहीं जुड़ा आधार? जल्दी करें नहीं तो बंद हो जाएगा राशन, सरकार ने बताई आखिरी तारीख

Ration Card: हिमाचल प्रदेश के लोगों को लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। यह राहत की खबर राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने को लेकर है। सरकार ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख बताई है।

Mohammad Azam वार्ता, शिमलाFri, 2 Feb 2024 03:08 PM
share Share

Ration Card: हिमाचल प्रदेश के लोगों को लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। यह राहत की खबर राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने को लेकर है। सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में आधार नंबर को राशन कार्ड से जोड़ने और राशन कार्ड पर ई-केवाईसी और मोबाइल नंबर अपडेट करने की तारीख 29 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

आधार कार्ड और राशन कार्ड को जोड़ने के लिए सरकार ने तारीख को बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि दोनों कार्ड को जोड़ने की तारीख बढ़ाने का निर्णय उन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लिया गया है जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है या अपनी जानकारी अपडेट नहीं की है। विभाग सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए उपभोक्ताओं के आधार नंबर को राशन कार्ड से जोड़ रहा है।

ऐसा कहा जा रहा है कि विभाग द्वारा दी गई आखिरी तारीख यानी 29 फरवरी तक आधार लिंक नहीं कराया तो राशनकार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। एक बार ब्लॉक हो जाने के बाद राशनकार्ड को औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही इसे अनब्लॉक किया जा सकेगा। ई-केवाईसी के जरिए यह भी सुनश्चित किया गया कि कार्ड पर नाम, जन्म तिथि और लिंग बेटे के यूआईडी कार्ड में दर्ज डेटा के समान हों। 

कहां होगा अपडेट
राशनकार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने की आखिरी तारीख बताने के साथ ही विभाग ने अपडेट करवाने की जगह भी बताई है। विभाग का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं का आधार लिंक नहीं हुआ है, वो उपभोक्ता नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर केवाईसी करा सकता है। उपभोक्ता सरकारी लिंक पर 'अपडेट मोबाइल नंबर' पर क्लिक करके भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें