हमीरपुर के बाबा बालकनाथ ट्रस्ट के कर्मचारियों को मिलेगा पेंशन, सीएम सुक्खू ने किया ऐलान
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित बाबा बालकनाथ ट्रस्ट के कर्मचारियों के लिए काफी अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्रस्ट के सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मचारियों को पेंशन देने की घोषणा की है। इससे करीब 300 कर्मचारियों को लाभ होगा।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित बाबा बालकनाथ ट्रस्ट के कर्मचारियों के लिए काफी अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्रस्ट के सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मचारियों को पेंशन देने की घोषणा की है। इससे करीब 300 कर्मचारियों को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को घोषणा की कि हमीरपुर जिले के बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध के सेवानिवृत्त और कार्यरत कर्मचारियों सहित कम से कम 300 लोगों को पेंशन मिलेगी। जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आए सुक्खू ने कहा कि बाबा बालक नाथ महाविद्यालय चकमोह, संस्कृत महाविद्यालय और मॉडल स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्मचारी हितैषी है। वह हर समय कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने वाले फैसले ले रही है। मंदिर अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सरकार के इस फैसले से उन कर्मचारियों को भी फायदा होगा जो पिछले 3 साल में रिटायर हुए हैं। इसके लिए उन्हें नियमानुसार कुछ राशि सरकारी खाते में जमा करानी होगी।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के इंद्रदत्त लखनपाल से विधानसभा चुनाव हारने वाले कांग्रेस नेता सुभाष धटवालिया ने पेंशन का यह मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्मचारी इस मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। सरकार का यह फैसला रिटायर होने वाले और पहले से रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए राहत भरा साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।