Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़SP Baddi IPS Officr Ilma Afroz why gone on leave Himachal Pradesh Police Headquarters told reason

ऐसे क्यों अचानक छुट्टी पर चली गईं IPS अफसर इल्मा अफरोज, हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने बताई वजह

2018 बैच की आईपीएस अधिकारी और बद्दी की तेज तर्रार एसपी इल्मा अफरोज के अचानक छुट्टी पर जाने से खड़े हुए विवाद पर पुलिस मुख्यालय ने पहली बार स्पष्टीकरण जारी किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाMon, 18 Nov 2024 01:15 PM
share Share

2018 बैच की आईपीएस अधिकारी और बद्दी की तेज तर्रार एसपी इल्मा अफरोज के अचानक छुट्टी पर जाने से खड़े हुए विवाद पर पुलिस मुख्यालय ने पहली बार स्पष्टीकरण जारी किया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज की मां बीमार चल रही हैं और उनकी देखभाल के लिए वह छुट्टी पर गई हैं। पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि इल्मा अफरोज को अपनी अस्वस्थ मां की देखभाल करनी है। इसके लिए 7 नवंबर से 21 नवंबर तक 15 दिनों का अर्जित अवकाश (Earned Leave) मंजूर किया गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने की कोई अन्य वजह नहीं है और इस संबंध में किसी तरह की अटकलें व गलत जानकारी न फैलाई जाए। इल्मा अफरोज के छुट्टी के दौरान उनकी जगह 2007 बैच के एचपीएस अधिकारी विनोद कुमार को अस्थायी तौर पर बद्दी का एसपी लगाया गया है। विनोद कुमार चम्बा में 8वें बटालियन होमगार्ड के कमांडेंट हैं।

हाईकोर्ट का आदेश, इल्मा अफरोज का न हो तबादला

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान इल्मा अफरोज का तबादला नहीं करने के दौरान राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि एसपी बद्दी अकेली ऐसी अफसर हैं, जिन पर कोर्ट भरोसा कर सकती है। कोर्ट ने आदेश दिए कि बद्दी में तैनात अन्य सीनियर अफसरों के तबादले के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। ऐसे में एसपी का तबादला नहीं होगा।

इल्मा अफरोज के कांग्रेस विधायक संग टकराव को माना जा रहा था वजह

बता दें कि इल्मा अफरोज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की मूल निवासी हैं। हाल ही में वह अचानक छुट्टी पर चली गई थीं। इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। यह भी चर्चा थी कि स्थानीय कांग्रेस विधायक राम कुमार के साथ चल रहे टकराव के कारण इल्मा अफरोज छुट्टी पर गई हैं। हालांकि विधायक ने इस बात से इनकार किया था।

कांग्रेस विधायक राम कुमार ने नकारे सारे आरोप

कांग्रेस विधायक राम कुमार ने बकायदा पत्रकार वार्ता कर इस पूरे विवाद में उनका नाम घसीटने पर सफाई दी थी। विधायक ने कहा था कि एसपी बद्दी का छुट्टी पर जाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है और ना ही वह किसी अफसर को छुट्टी पर भेज सकते हैं। उन्होंने कहा था कि यह मामला गृह विभाग व मुख्यमंत्री के अधीन आता है। 

राम कुमार के मुताबिक, ये बातें तथ्यों से परे हैं कि एसपी ने मेरे परिवार के टिप्परों के चालान किए और इस वजह से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया। राम कुमार चौधरी ने कहा था कि न वह और ना ही उनके परिवार के क्रेशर हैं और न ही उनके पास कोई टिप्पर है। उन्होंने अपनी गाड़ियां लीज पर दी हैं और 2 साल से उनका क्रेशर नेशनल हाईवे की फर्म एसपीजी इंफ्राकॉन के पास लीज पर दिया गया है। दो साल से उनका उनके परिवार का खनन से जुड़ा कोई काम नहीं है। फिर भी विपक्ष के साथ कुछ लोगों ने एसपी बद्दी के छुट्टी जाने को लेकर उनके साथ जोड़ा।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें