Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़snowfall in himachal pradesh shimla imd weather update on christmas day

हिमाचल प्रदेश में बदला मौसम, शिमला समेत इन इलाकों में बर्फबारी; आज और कल हो सकती है बारिश

  • मौसम विभाग के मुताबिक, आज व कल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं 25 व 26 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। 27 से 29 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में दोबारा से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाMon, 23 Dec 2024 11:39 AM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला की ऊंची चोटियों पर बीती रात से बर्फबारी हो रही है। वहीं शिमला में भी सोमवार को हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। रिज व मॉल रोड पर बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। कुफरी व नारकण्डा में भी हल्की बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रे पर भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इस बर्फबारी ने पूरे राज्य को सर्दी की चपेट में ले लिया है। पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और डलहौजी में सुबह से बादल छाए हैं। और इन स्थलों में बर्फ गिरने की संभावना बनी हुई है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी आसमान बादलों से घिरा है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है।

आज और कल हो सकती है बारिश, क्रिसमस पर कैसा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज व कल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं 25 व 26 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। 27 से 29 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में दोबारा से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। 15 दिन पहले बीते आठ दिसंबर को शिमला व मनाली सहित राज्य के ऊंचे इलाकों में सीजन का पहला हल्का हिमपात हुआ था। शिमला व मनाली में हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर पर बर्फबारी की चाह में सैलानियों का भारी जमावड़ा रहता है।

कई शहरों में शून्य के नीचे पारा

हिमाचल के कई शहरों का पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। राज्य के मैदानी इलाकों में पिछले तीन महीनों से वर्षा न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है और फसलों व फलों को नुकसान हो रहा है। सितंबर के आखिरी हफ्ते के बाद प्रदेश में बहुत कम वर्षा हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन शीतलहर और कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में अगले तीन दिन यानी 24 से 26 दिसंबर तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में मंडी और बिलासपुर जिलों के मैदानी स्थानों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राज्य के छह शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में रिकार्ड किया गया। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम पारा -10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा।

कहां कितना तापमान

लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में पारा गिरने से झीलों, झरनों, नालों व अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों का पानी जम गया है। समाधो में पारा -5.3 डिग्री, कुकुमसेरी में -3.7 डिग्री, कल्पा में -2.5 डिग्री, रिकांगपिओ में -0.4 डिग्री, कुफरी में 0.7 डिग्री, बजुआरा में 0.9 डिग्री, भुंतर में 1 डिग्री, सोलन में 1.3 डिग्री, पालमपुर में 1.5 डिग्री, सुंदरनगर में 1.7 डिग्री, मनाली में 1.8 डिग्री, ऊना में 2.4 डिग्री, सियोबाग में 2.5 डिग्री, बरठीं में 2.8 डिग्री, भरमौर में 2.9 डिग्री, सराहन व हमीरपुर व चम्बा में 3.3 डिग्री व शिमला में 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें