Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़sanjauli masjid controversy row hindu organization call bazaar band heavy police deployed

मस्जिद विवाद: हिन्दू संगठनों के आह्वान पर हिमाचल के कई जिलों में बाजार बंद, भारी पुलिस फोर्स तैनात

शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर उपजा विवाद थम नहीं रहा है और इसकी चिंगारी से अब प्रदेश के अन्य शहर भी सुलग रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिन्दू संगठनों ने मस्जिदों में अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में दो घंटे बाजार बंद का एलान किया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 14 Sep 2024 05:58 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर उपजा विवाद थम नहीं रहा है और इसकी चिंगारी से अब प्रदेश के अन्य शहर भी सुलग रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिन्दू संगठनों ने मस्जिदों में अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में दो घंटे बाजार बंद का एलान किया है। इस दौरान दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दो घंटे तक बंद रखने की अपील की गई है। हिन्दू संगठनों के बाजार बंद का मिला-जुला असर देखा जा रहा है। कई जिलों में कारोबारियों ने दुकानें बंद रखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। ऐसे में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

हालांकि राजधानी शिमला में इस बंद का कोई असर नहीं हुआ है और माल रोड सहित अन्य उपनगरों के बाजार खुले हैं। यहां के स्थानीय व्यापार मंडल ने दो दिन पहले बाजार को आधे दिन तक बंद रखा था। शिमला से सटे सुन्नी बाजार की दुकानें बंद हैं। यहां हिन्दू संगठनों ने आज प्रदर्शन का ऐलान किया है। शिमला जिले के रामपुर उमंडल के ज्यूरी, झाकड़ी, नोगली में कारोबारियों ने दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखे हैं। रामपुर के एक व्यापार मंडल ने हिन्दू संगठनों की अपील का समर्थन करते हुए बाजार बंद रखा है।

हमीरपुर जिले में भी स्थानीय व्यापार मंडलों ने अवैध मस्जिद निर्माण के विरोध में 11 बजे तक बाजार बंद रखा है। हालांकि सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के व्यापार मंडल ने बंद से किनारा किया है और बाजार खुला है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री तुषार डोगरा ने बताया कि पूरे प्रदेश के कारोबारियों से आज दो घंटे दुकानें बंद रखने की अपील की गई है। कई जिलों के व्यापार मंडलों ने इसका समर्थन किया है और बाजार बंद रखे हैं। उन्होंने कहा कि कारोबारियों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद का आह्वान किया गया है।

तुषार डोगरा ने बताया के मस्जिदों में अवैध निर्माण के मामले दुर्भाग्यपूर्ण हैं और शासन-प्रशासन को इस बारे में सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले विशेष समुदाय के लोग बिना वेरिफिकेशन और पंजीकरण के यहां तहबाजारी के तौर पर अपना कारोबार कर रहे हैं। ऐसे लोग यहां आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इनके नियमानुसार पंजीकरण और वेरिफिकेशन की मांग की है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें