Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Panchayat in Himachal Pradesh fixed the rates of shagun money for Third gender

हिमाचल में यहां किन्नरों को दी जाने वाली शगुन राशि तय, जानिए शादी व जन्म पर देने होंगे कितने रुपए

  • कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि किन्नर जबरन पैसे वसूल रहे हैं और उनकी ओर से मांगे गए पैसे न दे पाने वाले कुछ लोगों को परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

Sourabh Jain भाषा, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेशFri, 22 Nov 2024 05:32 PM
share Share

घर में किसी भी तरह का मांगलिक कार्य के होने पर बहुत से परिवारों को किन्नरों द्वारा जबरन की जाने वाली अनशन राशि की मांग का सामना करना पड़ता है। हालांकि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की एक ग्राम पंचायत ने इस समस्या से निपटने का एक तरीका खोज निकाला है।

ग्राम पंचायत ने शादी व बच्चे के जन्म जैसे विभिन्न मौकों पर किन्नरों को दी जाने वाली शगुन राशि की दरें तय कर दी हैं और इस बारे में एक सूची तैयार की है। इस सूची में विभिन्न मौकों पर किन्नरों के लिए अलग-अलग शगुन राशि निर्धारित की गई है।

यह मामला हमीरपुर जिले में आने वाली दारूघनपट्टी कोट पंचायत का है। हालांकि इससे पहले इसी जिले की दारूही ग्राम पंचायत भी ऐसा ही कुछ कर चुकी थी। जिसके बाद दारूघनपट्टी कोट पंचायत ऐसा करने वाली दूसरी ग्राम पंचायत बनी।

ग्राम पंचायत के प्रधान गुलशन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पंचायत ने बच्चे के जन्म पर 2100 रुपए तथा विवाह के अवसर पर 3100 रुपए की राशि निर्धारित की है। पंचायत के आदेशों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का भी प्रावधान किया गया है।

कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने पंचायत सदस्यों से शिकायत की थी कि किन्नर जबरन पैसे वसूल रहे हैं और उनकी ओर से मांगे गए पैसे न दे पाने वाले कुछ लोगों को परेशान किया जा रहा है। कुमार ने कहा कि इस शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया। कुमार के मुताबिक, पंचायत ने गुरुवार को हमीरपुर के जिलाधिकारी को निर्णय की एक प्रति सौंपी।

बता दें कि इससे पहले दारूही ग्राम पंचायत ने पिछले महीने फैसला किया था कि बिना उसकी अनुमति के गांव में कोई फेरीवाला नहीं आएगा। साथ ही जबरन पैसे मांगने की शिकायत ग्राम पंचायत तक पहुंचने पर किन्नरों को दी जाने वाली शगुन की राशि भी तय कर दी गई। अब दारूघनपट्टी कोट पंचायत ने भी फैसला किया कि किन्नर अब शगुन के तौर पर मनमानी नहीं कर सकेंगे और उन्हें एक तय राशि दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें