Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़noida jaipur and dehradun to be connected with dharamsala via air from 30 march

धर्मशाला एयरपोर्ट से नोएडा, जयपुर और देहरादून के लिए शुरू होंगी उड़ानें; आ गई तारीख

हिमाचल प्रदेश के गग्गल एयरपोर्ट के लिए नई हवाई सेवाएं 30 मार्च से शुरू होंगी। ये नई हवाई सेवाएं धर्मशाला के गग्गल एयरपोर्ट को नोएडा, जयपुर और देहरादून से जोड़ेंगी।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 4 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश के गग्गल एयरपोर्ट के लिए नोएडा, जयपुर और देहरादून के लिए नई हवाई सेवाएं 30 मार्च से शुरू होंगी। ये नई हवाई सेवाएं धर्मशाला के गग्गल एयरपोर्ट को नोएडा, जयपुर और देहरादून एयरपोर्ट से जोड़ेंगी। मौजूदा वक्त में गग्गल एयरपोर्ट धर्मशाला को दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला से जोड़ता है। तीन नए रूट में से जेवर एयरपोर्ट से परिचालन अप्रैल 2025 तक शुरू किए जाने की उम्मीद है।

गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए अपने परिचालन का विस्तार कर रहे हैं। 30 मार्च से दो शिफ्टों में परिचालन किया जाएगा। इससे सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्बाध उड़ानें संभव हो सकेंगी। मौजूदा वक्त में एयरपोर्ट से हर रोज छह उड़ानें संचालित होती हैं। गर्मियों के महीनों में इनके बढ़कर 10 हो जाने की उम्मीद है।

शाम की सेवाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं। गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट के विस्तार की योजना भी साझा की ताकि एयरबस 320 और बोइंग मॉडल जैसे बड़े विमानों को वहां उतरने की अनुमति मिल सके।

इस अपग्रेडेशन से आने वाले दिनों में हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे मेट्रो शहरों से जुड़ने में सुविधा होगी। इससे यात्रा लागत में कमी आएगी। उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट को अमृतसर और बिहार में बोधगया जैसे बौद्ध तीर्थ स्थलों से जोड़ने की लंबे समय से मांग की जा रही है। हाल ही में बौद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भी गग्गल एयरपोर्ट को अन्य बौद्ध स्थलों से जोड़ने की वकालत की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें