Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़mosque in shimla if it is illegal will be demolished says vikramaditya singh

मस्जिद अवैध है तो गिराया जाएगा, बवाल के बीच बोले कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह

  • शिमला के संजौली उपनगर में विवादित मस्जिद को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को हजारों हिंदुओं ने खूम हंगामा काटा। इस बीच मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अवैध पाई गई तो मस्जिद को गिराया जाएगा।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, एएनआईWed, 11 Sep 2024 02:52 PM
share Share

शिमला के संजौली उपनगर में विवादित मस्जिद को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को हजारों हिंदुओं ने खूम हंगामा काटा। लाठीचार्ज और वॉटर कैनन के इस्तेमाल के बावजूद भीड़ मस्जिद के करीब तक पहुंच गई। इस बीच कांग्रेस सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि यदि मस्जिद अवैध पाई जाती है तो इसको गिराया जाएगा।

विक्रमादित्य सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'स्थिति बिलकुल साफ है कि शांतिपूर्वक तरीके से सभी को प्रदर्शन का अधिकार है। सरकार ने भी कहा है कि आप प्रदर्शन करिए लेकिन कोई भी ऐसी परिस्थिति ना बने जिससे शांतिपूर्ण महौल पर असर पड़े, इसको लेकर पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए। धारा 163 लगाई गई और इलाके को छावनी में बदला गया ताकि कोई ऐसी स्थिति ना हो कि प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठे।'

सुक्खू सरकार के मंत्री ने कहा कि यदि कोर्ट की ओर से मस्जिद को अवैध बताया जाता है तो उसे गरिया जाएगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए अपील की कि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, 'जहां तक अवैध भवन के निर्माण की बात है, यह मामला न्यायालय में है। इसके बाद सरकार निर्णय लिया जाएगा। हमने साफ कहा है कि यदि यह अवैध पाई जाती है तो निश्चित तौर पर उसे कानून की प्रक्रिया के तहत तोड़ा जाएगा। लेकिन यह म्यूनिसिपल कमिश्नर के आदेश के बाद ही किया जा सकता है। उसके पहले कार्रवाई करना उचित नहीं है। हम सबकी भावनाओं की कदर करते हैं। हमें शांतिपूर्वक तरीके से बात रखने का आधिकार हैं। जो साथी आज वहां आए हैं उनका समर्थन करते हैं, उनके साथ खड़े हैं लेकिन कानून व्यवस्था को बनाए रखना है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें