हिमाचल प्रदेश के इस जिले के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, सभी प्रमुख पदों पर नारी शक्ति का राज
स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने कहा, इससे पहले तक महिलाएं आगे आने में शर्म महसूस करती थीं। इस पहल से वे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्याएं और मुद्दे उठा सकेंगी।'

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले ने महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण पेश किया है। यहां सभी प्रमुख प्रशासनिक पदों पर महिलाएं काबिज हैं। और यह कमाल यहां पहली महिला डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति के साथ हुआ है। 2017 बैच की आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना को हाल ही में इस सुदूर आदिवासी जिले की पोस्टिंग मिली है। जिसके बाद लाहौल और स्पीति में सभी शीर्ष सरकारी और प्रशासनिक पद अब महिलाओं के पास हैं। जिसमें विधायक, सांसद, एसपी, एसडीएम, एडीसीपी और जिला परिषद अध्यक्ष जैसे पद शामिल हैं।
वर्तमान में इस जिले की प्रमुख महिला अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों की बात करें तो यह जिला जिस मंडी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, वहां से अभिनेत्री व राजनेता कंगना रनौत सांसद हैं। इसके अलावा लाहौल और स्पीति विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय विधायक का नाम अनुराधा राणा हैं। यहां इल्मा अफरोज जिले की पुलिस अधीक्षक हैं, जबकि आकांक्षा शर्मा SDM (उप-मंडल मजिस्ट्रेट) हैं, शिखा सिमितिया अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर हैं और वीणा देवी जिला परिषद प्रमुख हैं।
इस उपलब्धि के बारे में पीटीआई से बात करते हुए स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने कहा, 'महिलाओं को सशक्त बनाने की इस पहल के लिए हम मुख्यमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने पहले विधानसभा में घोषणा की थी कि जिले के सभी प्रमुख पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी और हम इस कदम का स्वागत करते हैं। इससे अच्छा संदेश जाएगा और बदलाव भी आएगा। इससे पहले तक महिलाएं आगे आने में शर्म महसूस करती थीं। इस पहल से वे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्याएं और मुद्दे उठा सकेंगी।'
आगे उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि सरकार के इस कदम से जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच अच्छा समन्वय रहेगा। जिले में महिलाएं खेतीबाड़ी के काम में तो लगी ही हुई हैं, साथ ही स्वयम् सहायता समूह भी चला रही हैं। हम महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करना चाहते हैं।'
जिले में सेवाएं दे रहीं एक अन्य महिला अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'लाहौल और स्पीति के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात है और हमारा ध्यान नशीली दवाओं और कैंसर पैदा करने वाले तंबाकू के उन्मूलन पर होगा।'
बता दें कि लाहौल और स्पीति देश का सबसे कम आबादी वाले जिलों में से एक है, जिसकी आबादी लगभग 40,000 है और इनमें से 25,967 लोगों को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। यह जिला 13,814 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। अपनी आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता के कारण एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण का केंद्र है, हालांकि कुछ वक्त पहले तक सर्दियों के दौरान यह जिला लगभग चार महीनों के लिए हिमाचल प्रदेश के बाकी हिस्सों से कटा रहता था। हालांकि इलाके में अटल सुरंग का निर्माण होने के बाद अब इस लाहौल और स्पीति जिले को पूरे वर्ष के लिए कनेक्टिविटी मिल चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।