Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Kangana Ranaut says Narendra Modi is not an ordinary human, he is an incarnation

नरेंद्र मोदी जी साधारण मानव नहीं हैं वो अवतार हैं, उनके आने से पहले तो..; हिमाचल में बोलीं कंगना रनौत

  • जनता को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा ‘घोटालों के बारे में ये सुन-सुन कर आम जनता को तो ऐसी नफरत हो गई थी पॉलिटिशियन्स से और खासकर मैं, मैं तो वोट भी नहीं देती थी।’

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, मंडी, हिमाचल प्रदेशTue, 8 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
नरेंद्र मोदी जी साधारण मानव नहीं हैं वो अवतार हैं, उनके आने से पहले तो..; हिमाचल में बोलीं कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने यहां ऐसा कुछ कहा कि जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंडी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधारण मानव मानने से इनकार करते हुए उन्हें एक अवतार बताया है। उन्होंने कहा कि 2014 में से पहले तक लोग राजनीतिज्ञों से नफरत करते थे और राजनीति को दुर्भाग्य मानते थे। हालांकि मोदी जी के आने के बाद लोगों के दिलों में राजनीति को लेकर भावना बदली है और अब वे उसे सम्मान देने लगे हैं। कंगना ने जैसे ही पीएम मोदी को अवतार बताया, वहां मौजूद जनता तालियां बजाने लगी।

अपने संसदीय क्षेत्र में सोमवार को बोलते हुए कंगना ने कहा, 'नरेंद्र मोदीजी 2014 में आए, तो इसलिए ही कहा जाता है कि वो साधारण मानव नहीं हैं, वो एक अवतार हैं। जब वो 2014 में आए और हमने यह दिन देखा, इससे पहले तो हम भी राजनीति को एक तरह से एक बहुत ही दुर्भाग्य समझते थे, और शर्मिंदगी की बात है लेकिन वोट देने भी नहीं जाते थे। युवा लोगों के दिलों में तो इतनी एक तरह से कशिश थी, इतनी ज्यादा नफरत थी पॉलिटिशियन्स को लेकर कि लगता था कि क्या कर दें इनको, खत्म कर दें इनको। यह घोटाला, वह घोटाला, टूजी घोटाला, चारा घोटाला हर दिन घोटाला।'

आगे उन्होंने यूपीए सरकार में उजागर हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, 'घोटालों के बारे में ये सुन-सुन कर आम जनता को तो ऐसी नफरत हो गई थी पॉलिटिशियन्स से और खासकर मैं, मैं तो वोट भी नहीं देती थी। और आज का दिन देखिए, वोट तो छोड़िए, अपना काम छोड़कर खुद ही राजनीति में आ गए हैं और खुद ही हर जगह वोट मांग रहे हैं। तो ये इसलिए, क्योंकि हमारे पास जो नेता हैं, नरेंद्र मोदीजी, ये जो सरकार है, हम भी इस इस ऐतिहासिक वक्त का हिस्सा बनना चाहते हैं। जब हमारे भारत वर्ष का उत्थान हो रहा है। ये ऐतिहासिक वक्त हमेशा इतिहास में याद रखा जाएगा, जब भारत तो आजाद हुआ होगा तब, लेकिन असली आजादी और इसका उत्थान हुआ, तो इस वक्त हुआ।'

वहीं मंगलवार को मंडी में एक सभा में कंगना ने कहा, 'पूरे देश में पीएम मोदी और भगवा की लहर है लेकिन हिमाचल प्रदेश की हालत देखकर दुख होता है। कांग्रेसियों ने इतनी दुर्दशा की हुई है। मनाली में मेरे उस घर का बिजली बिल 1 लाख रुपए आया है, जहां मैं रहती भी नहीं हूं। उनकी एजेंसियां ​​समोसे की जांच कर रही हैं। जो हो रहा है उससे हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है। यह हमारी दायित्व है कि हमें अपने प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर ले जाना है और अपने राज्य को इन भेड़ियों के चंगुल से निकालना है।'

अपने इस दौरे के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'आज मंडी संसदीय क्षेत्र के जोगिंद्रनगर विधानसभा में भड़ोल, चौंत्तड़ा व जोगिंद्रनगर मंडल की देवतुल्य जनता व कार्यकर्ताओं से संवाद किया, आप सभी के स्नेह व समर्थन के लिए कोटिशःआभार। साथ ही यहां क्षेत्र के लिए सांसद निधि से विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि स्वीकृत की।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें