Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़imd prediction proved wrong in himachal pradesh heavy rain in many areas alert in 9 districts

हिमाचल में IMD की भविष्यवाणी साबित हुई गलत, कई इलाकों में जोरदार बारिश; अब 9 जिलों में अलर्ट भी

  • मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए नौ जिलों कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और शिमला में आज भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 10 Sep 2024 06:15 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के मंद पड़ने के मौसम विभाग के अनुमान गलत साबित हुए हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर भारी बरसात भी हुई है। बादलों के बरसने से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे एक नेशनल हाईवे और छह दर्जन से अधिक सड़कें बंद पड़ गई हैं। दरअसल, सोमवार को मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक कोई भी अलर्ट नहीं जारी किया था। लेकिन अब बारिश के चलते नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

शिमला में कैसा मौसम

राजधानी शिमला के उपनगर संजौली के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से संजौली-ढली बाईपास सड़क कुछ समय तक बाधित रही। शिमला में पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय धूप खिल रही है, लेकिन दोपहर के समय मौसम के मिजाज बिगड़ने से जमकर बारिश हो रही है। इससे यहां भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।

नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए नौ जिलों कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और शिमला में आज भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन यानी 11 व 12 सितंबर को मैदानी व मध्यपवर्ती क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 13 से 16 सितंबर तक किसी तरह का अलर्ट व चेतावनी नहीं दी है, लेकिन इस अवधि में मौसम के खराब बने रहने का अनुमान है।

बिलासपुर के नैना देवी में सबसे ज्यादा बारिश

सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक बिलासपुर के नैना देवी में सर्वाधिक 90 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई हैं इसके अलावा मलगरां में 80, बरठीं में 76, उना में 38, चौपाल में 32, ओलिंडा, ब्राहमणी व बीबीएमबी में 26-26 और कसौली में 22 मिमी वर्षा हुई।

भूस्खलन से एक एनएच समेत 75 सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश की प्रदेश की 75 सड़कों पर भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही ठप है। इसके अलावा किन्नौर जिला के निगुलसरी में नेशनल हाईवे-पांच भी अवरूद्व पड़ा है। शिमला जिला में 34, मंडी में 26, हमीरपुर में 10, कुल्लू में दो, बिलासपुर, सिरमौर व उना में एक-एक सड़क बंद है। राजधानी शिमला के उपनग संजौली से सटे चंलौठी के पास कैथलीघाट से ढली की ओर बन रहे फोरलेन के टनल निर्माण कार्यस्थल पर भूस्खलन हुआ है। इसके अलावा प्रदेश में 42 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली आपूर्ति भी गुल है। चंबा जिला में 35, कुल्लू में पांच और मंडी में तीन ट्रांसफार्मर ठप हैं।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें