Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़HRTC gives a shock of inflation, passengers will have to pay more fare for special service

HRTC ने दिया महंगाई का झटका, आम यात्रियों को खास सेवा के लिए देना होगा ज्यादा किराया

  • HRTC के मंडलीय प्रबंधक ने इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गईं और सभी टैक्सी चालकों को इसके अनुरूप यात्रियों से किराया वसूलने का निर्देश दिया गया है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, शिमला, हिमाचल प्रदेशTue, 25 Feb 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
HRTC ने दिया महंगाई का झटका, आम यात्रियों को खास सेवा के लिए देना होगा ज्यादा किराया

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने महंगाई का झटका देते हुए शिमला शहर और उसके आसपास चलने वाली टैक्सी सेवा 'राइड विद प्राइड' के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। नए किराया नियमों के तहत अब आम यात्रियों को प्रत्येक श्रेणी में 10 रुपए अधिक चुकाने होंगे। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों और IGMC अस्पताल जाने वाले मरीजों को इस बढ़ोतरी से छूट दी गई है, जिससे वे पहले की तरह ही पुराने किराए पर यात्रा कर सकेंगे।

HRTC द्वारा संचालित इन टैक्सियों का संचालन शिमला शहर के प्रमुख मार्गों पर किया जाता है, जिसमें कई प्रतिबंधित क्षेत्र भी शामिल हैं। यह सेवा विशेष रूप से उन स्थानों तक पहुंच प्रदान करती है जहां निजी या अन्य व्यावसायिक टैक्सियों को अनुमति नहीं दी गई है। इनमें ऐतिहासिक मॉल रोड के समीप स्थित CTO पॉइंट प्रमुख हैं, जहां तक केवल निगम की टैक्सियां जा सकती हैं।

इसके अलावा रिज मैदान के पास से जाखू मंदिर जाने वाले पर्यटकों के लिए भी यह सेवा एक महत्वपूर्ण सुविधा मानी जाती है।

HRTC निदेशक मंडल की 159वीं बैठक बीते 22 फरवरी को शिमला में आयोजित की गई, जिसमें इस किराया संशोधन का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा के दौरान निगम ने यह तर्क दिया कि बढ़ते परिचालन खर्च, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और टैक्सियों के रखरखाव पर आने वाले खर्च के कारण किराया बढ़ाना आवश्यक हो गया था।

बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार इनोवा टैक्सी सेवा का उपयोग करने वाले सामान्य यात्रियों को सभी दूरी के किराया स्लैब में 10 रुपए अधिक चुकाने होंगे। हालांकि निगम ने यह सुनिश्चित किया कि वरिष्ठ नागरिकों और IGMC अस्पताल जाने वाले मरीजों पर इस बढ़ोतरी का असर न पड़े। संजौली चौक से IGMC अस्पताल तक का किराया पूर्ववत 10 रुपए ही रहेगा।

HRTC के मंडलीय प्रबंधक शिमला देवा सिंह नेगी ने इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गईं और सभी टैक्सी चालकों को इसके अनुरूप यात्रियों से किराया वसूलने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि शिमला में इनोवा टैक्सियों का उपयोग बड़े पैमाने पर नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और बाजार आने-जाने वाले स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जाता है। ऐसे में प्रत्येक यात्रा पर 10 रुपए अतिरिक्त देना उनके मासिक परिवहन खर्च को प्रभावित कर सकता है।

HRTC द्वारा संचालित "राइड विद प्राइड" इनोवा टैक्सी सेवा शिमला के लगभग तीन दर्जन से अधिक मार्गों पर चलती है। यह टैक्सियां उन स्थानों पर भी सेवा प्रदान करती हैं, जहां आमतौर पर अन्य टैक्सियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होती। विशेष रूप से मॉल रोड और रिज क्षेत्र में पहुंच के कारण यह सेवा पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होती है।

इसके अलावा जाखू मंदिर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक यात्रियों को पहुंचाने में भी इन टैक्सियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चूंकि इन टैक्सियों का संचालन HRTC द्वारा किया जाता है। इसलिए सुरक्षा और विश्वसनीयता की दृष्टि से भी यह अन्य निजी टैक्सियों की तुलना में अधिक पसंद की जाती हैं।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें