Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़hindu leader of mandi masjid controversy called by police for inquiry

मंडी मस्जिद आंदोलन के हिंदू नेता को नोटिस, पूछताछ के लिए थाना बुलाया; नहीं आने पर होंगे गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में मस्जिद आंदोलन से जुड़े एक हिंदू नेता को शिमला पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में तलब किया है। शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर हुए बवाल के मामले में उन्हें ढली पुलिस थाने से नोटिस भेजा गया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाThu, 21 Nov 2024 09:21 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश के मंडी में मस्जिद आंदोलन से जुड़े एक हिंदू नेता को शिमला पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में तलब किया है। शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर हुए बवाल के मामले में उन्हें ढली पुलिस थाने से नोटिस भेजा गया है। नोटिस में लिखा गया है कि गोपाल कपूर को नोटिस मिलने के दो दिनों के अंदर ढली थाने में पेश होना होगा। अगर वह दो दिनों के अंदर ढली थाना में पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

बता दें कि गोपाल कपूर ने शिमला में संजौली मस्जिद विवाद के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर सोशल मीडिया पर बयान दिया था। इसके बाद शिमला पुलिस ने ढली थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। ऐसे में अब भारतीय नागरिक न्याय संहिता की धारा 35 की उपधारा 3 के तहत उन्हें जांच में शामिल किया गया है। उन्हें दो दिन के भीतर ढली थाना में पेश होने के लिए कहा गया है।

इस बीच गोपाल कपूर ने नोटिस को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने लिखा कि संजौली शिमला में अवैध मस्जिद निर्माण पर हुए आंदोलन के लिए मुझे जिम्मेवार ठहराते हुए शिमला पुलिस ने मुझे नोटिस भेजा है। नोटिस में दो दिन में थाना हाजिर होने के लिए कहा गया है, नहीं तो गिरफ्तारी की जा सकती है।

उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है कि केस मंडी थाना में ट्रांसफर कर दिया जाए नहीं तो मुझे गिरफ्तार करके शिमला ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि यह नोटिस मुझे वक्फ बोर्ड संपत्ति का खुलासा करने के कारण जारी हुआ है। माना जा रहा है कि इसी वजह से संजौली का आंदोलन हुआ। इस नोटिस के संदर्भ में शिमला पुलिस का कहना है कि उन्हें सिर्फ जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। अगर वह जांच में शामिल नहीं होते हैं तभी कार्रवाई होगी।

मंडी की जेल रोड मस्जिद में देव स्थल का दावा

मंडी के रहने वाले गोपाल कपूर छोटी काशी संघर्ष समिति से जुड़े हैं। उनका दावा है कि मंडी के जेल रोड स्थित जिस जगह पर मस्जिद बनी है, उस जगह के खसरा नंबर 1280 में देव स्थल हुआ करता था। उनका आरोप है कि इस जगह पर कब्जा कर मस्जिद बनाई गई है। दो दिन पहले हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने मस्जिद में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए मंडी में विरोध प्रदर्शन किया था।

बता दें कि मंडी नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने बीते 13 सितंबर को जेल रोड स्थित मस्जिद के अवैध हिस्से को एक माह के भीतर तोड़ने के मुस्लिम पक्ष को आदेश दिए थे। इन आदेशों को मुस्लिम पक्ष ने प्रधान सचिव टीसीपी के पास चुनौती दी। प्रधान सचिव टीसीपी ने मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने में रोक लगा दी है।

मंडी मस्जिद विवाद मामले में मंडी पुलिस भी गोपाल कपूर से पूछताछ कर चुकी है। मंडी मस्जिद मामले में उनके विरुद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने व तनाव पैदा करने के आरोप में पुलिस ने सदर थाना मंडी में मामला दर्ज किया था।

रिपोर्ट: यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें