गिरेगा तापमान, हिमाचल के कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर हिमपात, 3 दिन मौसम रहेगा खराब
Himachal Pradesh Snowfall Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात देखने को मिला है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। एक दिन पहले रविवार रात को हिमाचल के रोहतांग दर्रा के साथ हनुमान टिब्बा, शिंकुला, कुंजम दर्रा के साथ उदयपुर की ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हुई। कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ। बताया जाता है कि बदले मौसम के साथ ही पहाड़ियां बर्फ से चमकने लगी हैं। इस बर्फबारी से सुबह और शाम का तापमान गिरना शुरू हो गया है। हालांकि, सोमवार को कुल्लू से लेकर लाहौल तक मौसम साफ रहा।
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मध्य एवं उच्च पर्वतीय स्थानों पर 8 से 10 अक्टूबर के दौरान बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है। हालांकि इसके बाद 11 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
वहीं मैदानी भागों में मौसम साफ रहने से पारा और चढ़ने के आसार हैं। सोमवार को राजधानी शिमला और आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए रहे। शिमला में न्यूनतम तापमान 13.6, सुंदरनगर 14.3, भुंतर 13.0, कल्पा 6.8, धर्मशाला 15.0, ऊना 15.4, नाहन 19.5, केलांग 4.7, पालमपुर 14.0, सोलन 13.5, मनाली 9.9, कांगड़ा 15.0, मंडी 17.3, बिलासपुर 17.5, चंबा 15.1, डलहौजी 16.0, कुकुमसेरी 4.9, कसौली 16.4, पांवटा साहिब 22.0 व सैंज में 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं पोस्ट मानसून सीजन में एक से सात अक्टूबर तक राज्य में सामान्य से 88 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के लिए 6.1 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 0.8 एमएम बारिश ही हुई। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, शिमला, सिरमौर व सोलन में बारिश हुई ही नहीं। कांगड़ा में सामान्य से 91 फीसदी कम बारिश हुई। वहीं मंडी में सामान्य से एक व ऊना में 67 फीसदी अधिक बारिश हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।