बारिश,तूफान और ओले;हिमाचल में ऐसे ही सताएगा मौसम,कई जिलों में IMD का अलर्ट
राजधानी शिमला में दोपहर के समय बादल बरसे। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों के लिए 7 मई से 10 मई तक तेज हवाएं,आंधी-तूफान,बिजली गिरने और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम का दौर जारी है। राज्य के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को भी गरज के साथ बारिश हुई। राजधानी शिमला में दोपहर के समय बादल बरसे। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों के लिए 7 मई से 10 मई तक तेज हवाएं,आंधी-तूफान,बिजली गिरने और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने और खुले में न जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही किसानों को भी अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान गरज के साथ तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई गई हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि कुछ जिलों में तेज तूफान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चल सकता है जो जनजीवन और खेती दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
7 मई को प्रदेश के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें किन्नौर को छोड़ बाकी सभी जिले शामिल हैं। इन जिलों में तेज तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 8 मई को सोलन,सिरमौर और किन्नौर को छोड़कर बाकी नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट रहेगा। वहीं, 9 और 10 मई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
लाहौल-स्पीति में तेज हवाओं का अंदेशा
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में अगले चार दिनों तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। हालांकि किन्नौर में 7 से 9 मई तक मौसम विभाग ने किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है। केवल 10 मई को यहां हल्की हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
किसानों को भी दी गई सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। खासकर सेब, टमाटर और सब्जियों की फसलें तेज हवाओं और ओलावृष्टि से प्रभावित हो सकती हैं। विभाग ने खेतों में मजबूत संरचनाएं बनाने और फलों की थैलियों की जांच करने की सलाह दी है।
तेज बारिश का सिलसिला भी जारी
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश सिरमौर जिले के धौलाकुआं में 40.5 मिलीमीटर हुई है। पांवटा साहिब में 34.0 मिमी, पच्छाद में 30.0 मिमी, जट्टों बैराज में 20.3 मिमी, सुजानपुर टीहरा में 17.5 मिमी, संगड़ाह में 10.0 मिमी, नाहन में 9.4 मिमी, नारकंडा में 9.0 मिमी और सोलन में 6.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
कहीं नहीं हुई बर्फबारी,लेकिन हवाएं रहीं तेज
इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बर्फबारी नहीं हुई है। हालांकि कई स्थानों पर तेज हवाएं चलीं। किन्नौर के रिकांगपिओ में सबसे तेज 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं दर्ज की गईं। वहीं कुफरी और धौलाकुआं में भी 37-37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लोग पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें। तेज हवाओं और बिजली गिरने की स्थिति में खुले में न जाएं। विभाग ने बताया कि यह खराब मौसम का दौर आगामी चार दिन तक जारी रह सकता है। ऐसे में यात्राओं और अन्य बाहरी गतिविधियों की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं।
रिपोर्ट- यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।