Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather imd issued yellow alert for thunderstorm and lightning in many districts

हिमाचल के कई जिलों में आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट, कल कैसा रहेगा मौसम?

Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। किन जिलों में खराब रहेगा मौसम? क्या कल भी होगी बारिश? जानने के लिए पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 09:37 AM
share Share

हिमाचल में झमाझम बारिश देखी जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर बारिश भी देखी जा सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कल भी मौसम खराब रहेगा।

मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश में कुल 50 सड़कें बंद हैं। यही नहीं सूबे में बारिश और खराब मौसम के कारण 63 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उपनगरों जुब्बड़हट्टी में मध्यम बारिश हुई। शिमला में मंगलवार शाम से 46 मिमी बारिश हुई, इसके बाद मंडी (38.6 मिमी), कसौली (35 मिमी), घाघस (30 मिमी), सराहन (26 मिमी), कंडाघाट (24.4 मिमी) और धर्मशाला (11.4 मिमी) में बारिश हुई।

एसईओसी की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार सुबह तक शिमला में 21 सड़कें, मंडी में 13, कांगड़ा में 10, कुल्लू में पांच और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद थी। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलग-अलग इलाकों में आंधी और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। इन जिलों में कुछ जगहों पर बारिश भी देखी जा सकती है। हिमाचल के कुछ जिलों में कल भी मौसम खराब रहेगा।

Himachal Pradesh Weather Update

गौरतलब है कि इस साल सूबे में बारिश का आंकड़ा कम रहा है। सूबे में 1 जून से 17 सितंबर तक चले मानसून सीजन के दौरान बारिश में 18 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश में औसत 698.3 मिमी बारिश के मुकाबले 569.3 मिमी बारिश हुई है। अधिकारियों के अनुसार, 27 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर सोमवार शाम तक राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 172 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 30 लोग लापता हैं। इस सीजन में हिमाचल प्रदेश को बारिश के चलते हुए हादसों में 1,327 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

(पीटीआई और IMD के इनपुट पर आधारित रिपोर्ट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें