हिमाचल में 3 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा, जारी हुआ अलर्ट, 47 सड़कें बंद, कल कैसा मौसम?
Himachal Pradesh Mausam News: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से कई सड़कें बंद हैं। IMD ने हिमाचल के तीन जिलों में फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ आने के खतरे की चेतावनी दी है। कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज जानने के लिए पढ़ें IMD का यह लेटेस्ट अपडेट...
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से अभी भी कई सड़कें बंद हैं। हिमाचल में शनिवार को 47 सड़कों पर यातायात ठप हो गया। स्थानीय मौसम कार्यालय की ओर से शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ आने के खतरे की चेतावनी दी है। सूबे में भारी बारिश से बिजली की 18 और एक जलापूर्ति योजना प्रभावित हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने सूबे के छह जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का यहलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आठ सितंबर से बारिश कम होती जाएगी।
बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के मालरोन में सबसे अधिक 64 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद मंडी में 41.7 मिमी, पंडोह में 32.5 मिमी, बरथीन में 30.4 मिमी, अघार में 29.8 मिमी, भटियात में 28.4 मिमी, जुब्बरहट्टी में 26 मिमी, भुंतर में 25.7 मिमी, सुंदरनगर में 19.6 मिमी, पोंटा साहिब में 13.4 मिमी, मनाली में भी 12 मिमी, कुफरी में 11.6 मिमी और सराहन में 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
IMD ने रविवार तक शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी दी है। मौजूदा वक्त में कुल 47 सड़कों पर यातायात बंद है, जिनमें मंडी में 13, कांगड़ा में 11, शिमला और कुल्लू में नौ-नौ, ऊना में दो और किन्नौर, सिरमौर तथा लाहौल एवं स्पीति जिलों में एक-एक सड़क शामिल है।
IMD ने अगले 12 घंटे के दौरान हिमाचल के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। सूबे के बाकी जिलों में मौसम लगभग साफ रहने के आसार हैं। IMD ने 8 सितंबर को सूबे में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इससे सूबे के अधिकांश स्थानों पर मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून के आने के बाद से बारिश में 21 फीसदी की कमी आई है। हिमाचल प्रदेश में 652.1 मिमी की औसत बारिश के मुकाबले 517.8 मिमी ही बारिश हुई है। 27 जून से सात सितंबर तक चालू मानसून सत्र के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 158 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 लापता हैं। राज्य को 1,303 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लाहौल स्पीति का केलांग हिमाचल प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।