Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Pradesh weather forecast 3 September flashflood alert issued in six districts

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने दी नई टेंशन, 6 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में जारी भारी बारिश ने लोगों को एक नई टेंशन दे दी है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को राज्य के चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में हल्की से मध्यम बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, धर्मशाला। एचटी संवाददाताTue, 3 Sep 2024 02:37 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में जारी भारी बारिश ने लोगों को एक नई टेंशन दे दी है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को राज्य के चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में हल्की से मध्यम बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले 24 घंटों में अपेक्षित बारिश होने के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। राज्य के नौ जिलों में सोमवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। आईएमडी के शिमला कार्यालय के अनुसार, इन जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। 

चंडीगढ़-मनाली हाईवे 4 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा

मंडी और पंडोह के बीच नौ मील के पास सड़क पर गिरे मलबे के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे सोमवार को चार घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। पहाड़ से भारी मलबा अचानक सड़क पर जमा हो गया, जिससे एक ट्रक और एक बस सहित तीन वाहन फंस गए। सुबह 5 बजे सड़क बंद कर दी गई और मशीनों द्वारा चार घंटे तक गहन मरम्मत कार्य के बाद ही इसे साफ किया जा सका।

इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हाईवे बंद होने से महत्वपूर्ण काम और आवश्यक आपूर्ति के लिए जाने वाले लोगों की आवाजाही बाधित हुई। सड़क खुलने के बाद भी एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम एक घंटे तक जारी रहा।

4 सितंबर से फिर साफ हो जाएगा मौसम : IMD

न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान था लेकिन शिमला के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम खराब बना रहा और घनी धुंध छाई रही। शिमला में धुंध के कारण 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रह गई। वहीं मंगलवार को चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी नौ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 4 सितंबर से मौसम फिर प्रदेश में साफ हो जाएगा। प्रदेश में बीते तीन दिनों से ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है।

प्रदेश में इस बार मॉनसून शुरू से ही कमजोर पड़ा हुआ है। इस मॉनसून सीजन में अब तक सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से एक सितंबर तक प्रदेश 618.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 471.1 मिलीमीटर ही बादल बरसे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें