Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather forecast 21 august imd update storm and heavy rain

हिमाचल में अगले तीन दिनों तक मौसम मेहरबान, लेकिन 25 से कहर बरपाएगा तूफान; होगी भारी बारिश

  • मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 22, 23 व 24 अगस्त को मौसम खराब बना रहेगा लेकिन इस दौरान भारी वर्षा को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाWed, 21 Aug 2024 07:31 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून मंद पड़ गया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। राजधानी शिमला में सुबह से गुनगुनी धूप खिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक मॉनसून धीमा रहेगा और कहीं भी भारी बारिश होने की आशंका नहीं है। केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की व मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। विभाग ने 25 से 27 अगस्त तक गरज-चमक व तूफान के साथ भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। इसे लेकर मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले तीन दिन बारिश से राहत

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 22, 23 व 24 अगस्त को मौसम खराब बना रहेगा लेकिन इस दौरान भारी वर्षा को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 25, 26 व 27 अगस्त को मॉनसून की सक्रियता से कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ व्यापक वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने प्रदेश वासियों और बाहर से आने वाले सैलानियों से अपील की है कि वे अलर्ट वाले दिन आवश्यक यात्रा करने से बचें और नदी-नालों के समीप न जाएं। सैलानी भ्रमण के दौरान भूस्खलन संभावित स्थानों की तरफ जाने से भी परहेज करें।

कहां कितनी बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मॉनसून के धीमे रहने से बारिश में कमी आई है। कांगड़ा जिला के पालमपुर में सर्वाधिक 56 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। इसके अलावा बिलासपुर के नैना देवी में 28 व बरठीं में 23, धर्मशाला व पच्छाद में 15-15, जोगिन्दरनगर में 11, नाहन में नौ और डल्हौजी में सात मिमी वर्षा हुई है।

जुलाई में कम बरसे मेघ, अगस्त में सामान्य से अधिक वर्षा

जुलाई माह में मॉनसून की सामान्य से करीब 28 फीसदी कम बारिश हुई। जबकि अगस्त महीने में मॉनसून सामान्य से नौ फीसदी अधिक बरसा है। इस माह खूब जमकर बारिश हुई और कई जिलों में फ्लैश फ्लड व भूस्खलन ने तबाही मचाई। 31 जुलाई की मध्यरात्रि शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने से जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा था।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जून से 16 अगस्त तक राज्य में बादल फटने, फ्लैश फ्लड व भूस्खलन की 88 घटनाओं में 34 लोगों की जान गई और 33 लापता हैं। इन घटनाओं में 83 घर पूरी तरह से तबाह हुए और 38 को आंशिक तौर पर क्षति पहुंची। 17 दुकानें और 23 पशुशालाएं भी ध्वस्त हुईं। मानसून से राज्य में 1192 करोड़ का नुकसान आंका गया है। मानसून के कहर से कई सड़कें व पुल टूटने से लोकनिर्माण विभाग को सर्वाधिक 540 करोड़ का नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें