Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal pradesh sudden snowfall hail storm in shimla whole week mausam

फिर बदला हिमाचल प्रदेश का मौसम, अचानक होने लगी बर्फबारी; शिमला में ओलावृष्टि

  • Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदल गया है। शिमला में ओलावृष्टि के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने 11 जनवरी से प्रदेश में बर्फबारी की संभावना जताई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे साफ मौसम के बाद सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदल ली। इस बदलाव के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी और वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई जिससे मौसम सर्द हो गया। वहीं शिमला शहर में भी ओलावृष्टि और बारिश ने कंपकंपी बढ़ा दी। मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते के मौसम का हाल बताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति के हंसा में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि केलांग और गोंदला में भी हल्की बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और यहां जोरदार ओलावृष्टि और वर्षा हुई। शिमला के उपनगर टूटू में शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर सड़क ओलावृष्टि से सफेद हो गई और इससे यातायात प्रभावित हुआ तथा जाम लग गया। शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी और नारकंडा में भी बाद दोपहर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने में लगे रहे।

निचले और मैदानी इलाकों में बारिश और सर्द हवाएं

राज्य के निचले और मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा और सर्द हवाएं चलने लगीं। खासतौर पर सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा और उना में सर्द हवाओं का असर महसूस किया गया। मौसम में अचानक बदलाव के कारण शीतलहर तेज हो गई है और लोग अधिक गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। शिमला की रातें मनाली से भी सर्द हो गई हैं। शिमला में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया और पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि मनाली का तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जनजातीय क्षेत्रों केलांग, ताबो और कुकुमसेरी में पारा माइनस में चला गया है। केलांग में न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री, ताबो में -1.9 डिग्री और कुकुमसेरी में -0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले चार दिन मौसम साफ, 11 जनवरी को फिर बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक सात से 10 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। हालांकि सात और आठ जनवरी को निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण दृश्यता में कमी हो सकती है जिससे यातायात प्रभावित होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 जनवरी को फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 12 जनवरी को मौसम साफ रहेगा और तापमान में कुछ वृद्धि हो सकती है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें