Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh shimla manali snowfall on new year due to western disturbence

हिमाचल के मौसम पर बड़ी खुशखबरी, न्यू ईयर पर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, शिमला-मनाली में होगी बर्फबारी

  • Shimla, Manali Weather On New Year:अगर आप न्यू ईयर के मौके पर शिमला या मनाली जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने शिमला और मनाली में नए साल पर बर्फबारी का अपडेट दिया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

Shimla, Manali Weather On New Year: हिमाचल प्रदेश के हिल्स स्टेशनों में इस बार नए साल से पहले बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 27 व 28 दिसम्बर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी होने की संभावना है। यह बर्फबारी खासतौर पर राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्तीइलाकों में देखने को मिल सकती है। प्रमुख हिल्स स्टेशन शिमला और मनाली में भी बर्फ गिरने का अनुमान है। इसके अलावा राज्य के ऊंचे इलाकों कुल्लू, रोहतांग पास,चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य के मैदानी भागों में बारिश होने की भी सम्भावना है। इन हिस्सों में पिछले करीब तीन माह से बारिश का इंतज़ार हो रहा है।

इससे पहले बीते आठ दिसम्बर को हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में सीजन का पहला हल्का हिमपात हुआ था। मौसम विभाग का बर्फ़बारी का पूर्वानुमान सैलानियों के लिए खुशखबरी है। शिमला और मनाली में सैलानी बर्फबारी की चाह में भारी तादाद में उमड़ रहे हैं। खास तौर पर शिमला और मनाली में क्रिसमस और नव वर्ष के उपलक्ष्य पर सैलानियों को बराबरी का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन हिल्स स्टेशनों में दिसम्बर महीने में बहुत कम मात्रा में बर्फबारी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नए साल के आगमन से पहले हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी होने की उम्मीद है। 23 व 24 दिसम्बर और 27 व 28 दिसम्बर को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। जबकि 25 व 26 दिसम्बर को मौसम साफ रहेगा। उन्होंने कहा कि 26 दिसम्बर के बाद राज्य के मैदानी भागों में बारिश होने की भी सम्भावना है। श्रीवास्तव ने कहा कि 23 से 26 दिसम्बर तक मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 24,25 व 26 दिसम्बर को मंडी और बिलासपुर जिला के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा।

चार शहरों का माइनस में पारा, ताबो सबसे ठंडा स्थल

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को राज्य के चार शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। लाहौल स्पीति किन्नौर और कुल्लू जिला में पिछले कई दिनों से पारा माइनस में चल रहा है। लाहौल-स्पीति जिला का ताबो -11.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा। इसी जिला के समधो व कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान क्रमशः -5.3 डिग्री व -4.8 डिग्री डिग्री सेल्सियस रहा। किन्नौर जिला के कल्पा में -1.7 डिग्री, रिकांगपिओ में 0.8 डिग्री व बजुआरा में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कुल्लू जिला के विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में न्यूनतम पारा 2.4 डिग्री व भुंतर में 1.5 डिग्री, ऊना में 1 डिग्री, कुफ़री में 5.1 डिग्री, पालमपुर में 3.9 डिग्री, चंबा में 4.7 डिग्री बरठीं में 2.4 डिग्री, शिमला में 6 डिग्री, हमीरपुर में 2.8 डिग्री, मंडी में 3.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 6.6 डिग्री, धौलाकुआं में 5.6 डिग्री, सराहन में 4 डिग्री, कांगड़ा में 4 डिग्री, बिलासपुर में 4 डिग्री और नारकण्डा में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। सात शहरों का रात का पारा सामान्य से नीचे चल रहा है।

रिपोर्ट :यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें