Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh shimla manali snowfall more than 200 roads closed minus temperature weather updates

हिमाचल में बर्फबारी से पर्यटक खुश, 200 से ज्यादासड़कें बंद; 24 घंटे में 4 की मौत, लेटेस्ट अपडेट्स

Himachal Snowfall: क्रिसमस से एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में बर्फ गिरी जिससे पहाड़ी राज्य की सैर पर आए पर्यटक काफी खुश हैं। टूरिस्ट लोकेशन किसी सफेद परीलोक जैसी दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया।

Sneha Baluni शिमला। हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 25 Dec 2024 08:00 AM
share Share
Follow Us on

क्रिसमस से एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में बर्फ गिरी जिससे पहाड़ी राज्य की सैर पर आए पर्यटक काफी उत्साहित हैं। टूरिस्ट लोकेशन किसी सफेद परीलोक जैसी दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है, जो क्रिसमस के मौके पर आए पर्यटकों के लिए खुशी की बात है, लेकिन इससे वाहनों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। बर्फबारी की वजह से 200 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। होटलों में बुकिंग बढ़ गई है और वाहन फिसलने की घटनाओं के कारण चार लोगों की मौत हो गई है।

हिमाचल के मौसम पर लेटेस्ट अपडेट्स

-हिमाचल के शिमला और मनाली में बर्फबारी-पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कई अन्य शहरों में बर्फबारी हो रही है, जिससे 25 दिसंबर को 'व्हाइट क्रिसमस' देखने को मिला, यह साल के इस समय पर्यटकों के लिए बेहद पसंदीदा नजारा होता है।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण सड़कें बंद- हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी ने पर्यटकों को खुश कर दिया है, लेकिन इसकी वजह से राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कम से कम 223 सड़कें बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पीटीआई ने मंगलवार को बताया कि अटारी और लेह के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू सहित लगभग 223 सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद कर दी गई हैं।

बर्फ में गाड़ी चलाने से बचें- राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा) ओंकार शर्मा ने बताया कि अटल सुरंग के पास फंसे सैकड़ों वाहनों में सवार पर्यटकों को सोमवार देर रात तक सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। शर्मा ने पर्यटकों को सलाह दी कि वे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करें, स्थानीय लोगों के सुझाव सुनें और बर्फ में गाड़ी चलाने से बचें।

शिमला में 145 सड़कें बंद- शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद हैं। इसके बाद कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद रहीं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि 356 ट्रांसफॉर्मरों के बंद होने से कुछ इलाकों में बिजली नहीं आई। बर्फ हटाने का काम जारी रहने के कारण बंद सड़कों की संख्या का आंकड़ा अलग-अलग रिपोर्टों में अलग-अलग रहा। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा सड़कों को साफ करने के लिए दो बर्फ हटाने वाली मशीनों सहित कुल 268 मशीनें तैनात की गई हैं।

चार की मौत- सोमवार को कई रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर वाहनों के फिसलने से 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने मंगलवार को बताया कि ऊपरी शिमला का संपर्क फिसलन भरी सड़कों के कारण राजधानी से कट गया है और केवल 4x4 वाहनों को ही जाने की अनुमति है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें