पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हिमाचल में उबाल, शिमला-चंबा के बाजार रहे बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। हमले में निर्दोष सैलानियों को निशाना बनाए जाने से क्षुब्ध लोगों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किए और बाजार बंद रखे गए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। हमले में निर्दोष सैलानियों को निशाना बनाए जाने से क्षुब्ध लोगों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किए और बाजार बंद रखे गए। राजधानी शिमला में बुधवार को विभिन्न हिन्दू संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया रहा। वहीं गुरुवार को शिमला सहित कई शहरों में व्यापारियों ने आधे दिन का बाजार बंद कर आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।
शिमला के बाजारों में पसरा सन्नाटा
शिमला शहर के माल रोड,लोअर बाजार,लक्कड़ बाजार,राम बाजार से लेकर उपनगरों कसुम्पटी,संजौली,बालूगंज,टूटू,पंथाघाटी व ढली तक दुकानों के शटर सुबह से ही गिरे रहे। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दवा दुकानें ही खुली रहीं। शिमला व्यापार मंडल द्वारा इस बंद का आह्वान किया गया था। शिमला व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि यह हमला कश्मीर में शांति स्थापित करने के प्रयासों को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग इस नृशंस हमले से अत्यंत दुखी है और उन्होंने दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रखकर विरोध दर्ज कराया।
व्यापारियों में दिखी एकजुटता
शिमला व्यापार मंडल ने आमजन से अपील की कि वे आवश्यक खरीदारी दोपहर बाद करें ताकि किसी को असुविधा न हो। बंद को लेकर व्यापारियों में व्यापक समर्थन दिखाई दिया और अधिकतर दुकानों ने स्वेच्छा से शटर बंद रखे। मालरोड बिजनेसमैन एसोसिएशन ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत की जनता और व्यापारी वर्ग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।
रामपुर में पुतला फूंका
शिमला जिले के रामपुर में भी हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन कर आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान इस्लामी जिहाद का पुतला फूंका गया और रैली निकाल कर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की मांग उठाई गई। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
चम्बा में भी प्रदर्शन,बाजार रहे बंद
उधर चम्बा में भी विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह से ही चम्बा के बाजार बंद रहे और दोपहर 12 बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और जेहादियों के पुतले फूंके गए और भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई।
'निर्दोषों की हत्या पर अब चुप नहीं बैठेंगे':केशव वर्मा
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा ने कहा कि यह हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब सरकार को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि देश में शांति व्यवस्था बनी रहे।
रिपोर्ट : यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।