Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh mausam warning shelter destroyed due to landslide in shimla know himachal pradesh weather forecast

शिमला में फिर दरका पहाड़, रेन शेल्टर ध्वस्त, हिमाचल में कल कैसा रहेगा मौसम?

शिमला में मंगलवार को एक बार फिर भारी भूस्खलन हुआ। इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बुधवार तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी जारी की है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 20 Aug 2024 11:22 PM
share Share

शिमला के बालूगंज क्रॉसिंग सड़क पर एक बार फिर भारी भूस्खलन हुआ है। यह सड़क सोमवार को अपरान्ह चार बजे पहाड़ी दरकने से बंद हो गई थी। पहाड़ी से मलबा गिरने की आशंका से प्रशासन ने बैरिकेडिंग करते हुए इस सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया था। जिला प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर दोनों छोर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे इसी जगह पर पहाड़ी का बड़ा भूभाग दरक गया। इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

इसका सारा मलबा व पेड़ सड़क पर आ गया। इससे सड़क किनारे बना लोकनिर्माण विभाग का रेन शैल्टर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। मलबा गिरने से रेन शैल्टर पल भर में धराशायी हो गया। पहाड़ी दरकने से बालूगंज से एडवांस स्टडी और विधानसभा को जाने वाली सड़क भी टूट गई। दरारें आने के कारण इस सड़क को पिछले कल ही एहतियातन बंद कर दिया गया था।

शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि पहाड़ी के दरकने से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। भूस्खलन वाली जगह को पिछले कल ही बंद कर दिया गया था। भूस्खलन से रेन शैल्टर ध्वस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि बालूगंज क्रॉसिंग के पास फिर से हुए भूस्खलन से रेन शेल्टर के ध्वस्त होने की घटना सामने आई है। ऐसे में उक्त क्षेत्र में भारी आपदा को देखते हुए बुधवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई जाएगी।

शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि इस बैठक में खासतौर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी, दीपक प्रोजेक्ट , मृदा जांच कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, स्टेट जियोलॉजिस्ट पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उक्त स्थान पर भारी भू स्खलन होने से आस पास के क्षेत्र में खतरा बना हुआ है जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी।

बालूगंज से क्रॉसिंग होते हुए जाने वाला यातायात अब वाया चक्कर से होकर भेजे जा रहें है। बालूगंज से चौड़ा मैदान जाने वाले वाहन वाया समरहिल होकर भी जा पा रहे हैं। उपायुक्त ने शहर वासियों से अपील की है कि सड़क बहाल होने तक वैकल्पिक व्यवस्था में पूरी तरह सहयोग करें। इसके अलावा कार्यालय, स्कूल आने जाने वाले भी नई यातायात व्यवस्था के साथ सहयोग करें। इसके अलावा लोग अपने गंतव्य तक एडवांस में निकलना सुनिश्चित करें।

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को जोरदार बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने बुधवार तक चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है। 

मौसम विभाग ने बागानों, फसलों और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई है। IMD ने बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने बुधवार को हिमाचल के उना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें