Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal pradesh mausam temperature goes rapidly down shimla manali weather

हिमाचल में तेजी से गिरा तापमान, 6 शहरों में 10 डिग्री से नीचे; शिमला-मनाली का मौसम कैसा

  • Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश का मौसम बदला-बदला सा है। तापमान तेजी से गिरने के कारण ठंड का एहसास होने लगा है। प्रदेश के 6 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। आइए जानते हैं पूरे प्रदेश के मौसम का हाल।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाThu, 17 Oct 2024 02:39 PM
share Share

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने में ड्राई स्पेल चल रहा है और आगामी सप्ताह तक भी राज्य में बादलों के बरसने के आसार नहीं है। इस दौरान 6 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 22 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश नहीं होगी। इस दौरान जनजातीय इलाकों में भी बर्फबारी नहीं होगी। जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, भरमौर और पांगी में इन दिनों बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार यहां मौसम साफ बना हुआ है और इन इलाकों की वादियों में एक हफ्ते तक बर्फबारी के नजारा देखने को नहीं मिलेगा। बारिश ना होने के कारण राज्य भर में दिन का तापमान तो सामान्य बना रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रातें बेहद सर्द होंगी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में न्यूनतम पारा गिरने से रातें ठंडी हो रही हैं। गुरूवार को राज्य के आधा दर्जन शहरों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकार्ड किया गया। हिल्स स्टेशन मनाली में भी रात के पारा में गिरावट आई है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कुछ स्थानों पर तो पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है और नदी-नालों, झरनों और प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी जमना शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति जिला के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलंग में न्यूनतम पारा 3.3 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, समधो में 5.9 डिग्री, मनाली में 9.1 डिग्री और सियोबाग में 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।

सोलन की रातें शिमला से ठंडी

हिल्स स्टेशन शिमला की तुलना में सोलन की रातें ज्यादा ठंडी हो गई हैं। शिमला में गुरुवार को न्यूनतम पारा 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं सोलन में 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों के पारे पर नजर डालें तो सुंदरनगर में 12.7 डिग्री, भुंतर में 12 डिग्री, ऊना में 14.4 डिग्री, धर्मशाला में 14.9 डिग्री, पालमपुर में 13 डिग्री, नाहन में 18.2 डिग्री, कांगड़ा में 14.8 डिग्री, बिलासपुर में 16.2 डिग्री, मंडी में 16.3 डिग्री, बिलासपुर में 16.2 डिग्री, चम्बा में 14.2 डिग्री, डल्हौजी में 13.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 14.9 डिग्री, भरमौर में 11.8 डिग्री, धौलाकुआं में 17.5 डिग्री, बरठीं में 15.9 डिग्री, कसौली में 15 डिग्री, पांवटा साहिब में 20 डिग्री, सराहन में 12.5 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 17 डिग्री, मशोबरा में 11.4 डिग्री और सेंज में 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें