हिमाचल प्रदेश के 3 शहरों का तापमान माइनस में, कब होगी बारिश और बर्फबारी; IMD अपडेट
- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में बर्फबारी और बारिश देखने को मिलेगी।
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम की बेरुखी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। करीब दो महीने से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है, जिसका कृषि और बागवानी पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। फिलहाल ड्राई स्पेल टूटने की संभावना कम नजर आ रही है और मैदानी हिस्सों में नवम्बर का पूरा महीना सूखा जा सकता है। इस महीने राज्य में बिलकुल भी वर्षा नहीं हुई है। शिमला सहित राज्य के मैदानी भागों में एक हफ्ते तक बादलों के बरसने के कोई आसार नहीं हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश के तीन शहरों का तापमान माइनस में पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने गुरूवार दोपहर जारी पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य के मैदानी इलाकों और अधिकांश मध्यवर्ती क्षेत्रों में आगामी 27 नवम्बर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। 23 नवम्बर को उच्चपर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और बर्फबारी होने का अनुमान है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चम्बा और कांगड़ा जिला के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, विभाग ने बर्फबारी को लेकर किसी तरह की चेतावनी और अलर्ट जारी नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 23 नवम्बर को मौसम में कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आएगा।
कब दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घण्टों में उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 22 नवम्बर और 24 से 27 नवम्बर तक समूचे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में आखिरी बार सितंबर के आखिरी हफ्ते में अच्छी बारिश हुई थी, जब राज्य में मानसून सक्रिय था। अक्टूबर में सामान्य से 98 फीसदी कम और नवम्बर में अब तक न के बराबर वर्षा हुई है। उन्होंने कहा कि 23 से 25 नवम्बर तक मंडी और बिलासपुर के अधिकांश स्थानों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरूवार की सुबह कोहरे की वजह से बिलासपुर और मंडी में दृश्यता क्रमशः 300 व 500 मीटर रही।
सुखी ठंड ने बढ़ाई परेशानी, तीन शहरों का माइनस में पारा
हिमाचल प्रदेश में सुखी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा ठंड है। यहां के तीन शहरों का पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। ताबो, केलंग और समधो में गुरूवार को न्यूनतम तापमान क्रमशः -7.5 डिग्री, -1.2 डिग्री और -1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा शिमला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, सुंदरनगर में 5.3 डिग्री, भुंतर में 3.1डिग्री, कल्पा में 0.8 डिग्री, धर्मशाला में 8.9 डिग्री, ऊना में 4.7 डिग्री, पालमपुर व सोलन में 5.5 डिग्री, मनाली में 2.6 डिग्री, कांगड़ा में 6.7 डिग्री, मंडी में 6.4 डिग्री, हमीरपुर में 6.6 डिग्री, चम्बा में 6.8 डिग्री, कुफ़री में 6 डिग्री, बिलासपुर में 7.7 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.6 डिग्री, डल्हौजी में 7.4 डिग्री, नारकंडा में 3.8 डिग्री, सियोबाग में 3.2 डिग्री और रिकांगपिओ में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रिपोर्ट : यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।