हिमाचल में IMD ने बदला पूर्वानुमान; अब इस तारीख को बारिश-बर्फबारी, घने कोहरे का यलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश, बर्फबारी के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के किन इलाकों में किस तारीख को होगी बारिश और किन जिलों में कोहरे का अलर्ट जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए अपने पूर्वानुमान में बदलाव किया है। IMD ने अब 23 नवंबर को लाहौल-स्पीति और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके बाद अगले 7 दिन तक हिमाचल के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने 23 और 24 नवंबर को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 2 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। 23 और 24 नवंबर के दौरान सुबह और देर रात को भाखड़ा बांध (बिलासपुर), सुंदरनगर (मंडी) के जलाशय क्षेत्रों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
21 और 22 नवंबर को सुबह और देर रात के समय भाखड़ा बांध (बिलासपुर), सुंदरनगर (मंडी) के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। यही नहीं 23 नवंबर की देर रात से 25 नवंबर की सुबह तक हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौजूदा वक्त में हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भीषण सर्दी पड़ रही है। आलम यह कि नदी-नालों का पानी जमना शुरू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।