Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh mausam forecast yellow alert for heavy rain in 9 districts

हिमाचल में उफनते नाले में बहा शख्स, 9 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई। इस बीच सोलन जिले में भारी बारिश के बाद उफनते नाले में एक व्यक्ति बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में 25 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम...

Krishna Bihari Singh भाषा, शिमलाWed, 21 Aug 2024 03:21 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD की ओर से हिमाचल के नौ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इस बीच सोलन जिले में मंगलवार को भारी बारिश के बाद उफनते नाले में एक व्यक्ति बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को जब शशि पाल मोटरसाइकिल से अपने गांव मंज्यारी से बद्दी क्षेत्र के रामशहर जा रहे थे, उसी दौरान यह घटना घटी।

हिमाचल पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया जिससे पाल कट्टल नाले पर बने पुल को पार करते समय पानी में बह गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पाल का पता नहीं चल सका। बद्दी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) इल्मा अफरोज ने तुरंत एनडीआरएफ से संपर्क किया और बचाव अभियान शुरू किया गया। एनडीआरएफ टीम ने मृतक का शव धर्मना कुंड से बरामद किया जो उस जगह से दो किलोमीटर दूर है जहां से वह पानी में बह गया था।

इस बीच मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के उना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल में बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहेगा। 22 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी नहीं जारी की गई। हालांकि इसके बाद मौसम खराब होगा। मौसम विभाग ने 25 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने 25 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के उना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें