Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh ke mausam ka hal 6 days continue rainfall and snowfall in many districts

हिमाचल के मौसम पर बड़ा अपडेट, 6 दिन लगातार होगी भारी बर्फबारी और बारिश

  • Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश का मौसम अगले 6 दिन बदला-बदला रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 6 दिन तक लगातार बारिश और बर्फबारी का अपडेट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा भी छाया रहेगा।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मनाली शहर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी ने पूरे इलाके को सफेद चादर में लपेट दिया है। मॉल रोड पर पहुंचे सैलानी बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं। बर्फ में खेलते और सेल्फी लेते पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। मौसम की इस खूबसूरती के बीच प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6 दिन लगातारा भारी बर्फबारी का होगी।

फिसलन के कारण नेहरू कुंड से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता और सड़कें सुरक्षित नहीं बन जातीं तब तक आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नेहरू कुंड, सोलंग घाटी और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं। इसके बावजूद पर्यटक बड़ी संख्या में मनाली पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।

किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी

किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर, कुल्लू और चंबा के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई हिस्सों में सड़कों पर बर्फ जमने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। सिरमौर, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भी भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार गोंदला में 12, कोकसर में 8, कोठी में 7, शिलारू में 5, केलंग, जोत व खदराला में 3-3 सेंटीमीटर बर्फ़बारी दर्ज की गई है।

मैदानी इलाकों में बारिश और कोहरे का कहर

प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड को और तीखा कर दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश-बर्फ़बारी ने गिराया पारा, छह शहरों का माइनस में पारा

प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। छह शहरों का तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है। लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी व ताबो में न्यूनतम तापमान क्रमशः -11.1 डिग्री व -11.6 डिग्री, कुफ़री में -1.4 डिग्री, केलंग में -5.5 डिग्री, कल्पा में -2 डिग्री, नारकण्डा में -1.5 डिग्री, मनाली में 1.2 डिग्री व शिमला में 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

अगले छह दिन तक बर्फ़बारी का अनुमान

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले छह दिन यानी 22 जनवरी तक पहाड़ी इलाकों में खराब मौसम बना रहेगा। इन इलाकों में और बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों तक घने कोहरे का असर रहेगा। प्रशासन ने बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी और अन्य उपकरण तैनात किए गए हैं।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें