Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal pradesh is in darkness due to bad weather snowfall and rainfall whole week mausam

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में छाया अंधेरा, 134 सड़कें बंद; पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

  • Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश के कारण कई ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण प्रदेश में अंधेरा सा छाया हुआ है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है। भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। मौसम को लेकर जानकारी देते हुए विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे हैं। प्रदेश में लाहौल और स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर जानकारी देते हुए मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अटारी और लेह, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू में भारी बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 134 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, शिमला जिले में सबसे अधिक 77 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा, 65 ट्रांसफार्मर बाधित हो गए, जिससे पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है।

शिमला में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार भुंतर में 9.7 मिमी, रामपुर में 9.4 मिमी, शिमला में 8.4 मिमी, बजौरा में 8 मिमी, सियोबाग में 7.2 मिमी, मनाली में 7 मिमी, गोहर में 6 मिमी, मंडी में 5.4 मिमी और जुब्बारहट्टी में 3.8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर शिमला में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

नए साल पर कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम

न्यू ईयर के मौके पर हिमाचल प्रदेश जाने की तैयारी कर रहे पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। नए साल के मौके पर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी होगी। इस दौरान मौसम विभाग ने हल्की बारिश की भी संभावना जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें