Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh heavy rain 126 roads block imd prediction

हिमाचल में फिर बारिश से आफत, 126 सड़कें बंद- सैंकड़ों ट्रांसफार्मर ठप, आगे क्या हाल

मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 27 Aug 2024 11:36 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बीती रात से राज्य के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

जोरदार बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं सैंकड़ों ट्रांसफार्मरों के खराब होने से कई इलाके अंधेरे में डूब गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 126 सड़कें भूस्खलन से ठप हैं।

मंडी जिला में सबसे ज्यादा 50, शिमला में 41, सोलन में 12, कांगड़ा में 10, कुल्लू में छह, सिरमौर में चार, ऊना, लाहौल स्पीति व किन्नौर में एक-एक सड़क बंद है। इसके अलावा बारिश के साथ बिजली गिरने से 1191 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। अकेले मंडी जिला में 783 ट्रांसफार्मर बंद हैं। सोलन में 223, कुल्लू में 95, चम्बा में 44, सिरमौर में 28, ऊना में 17 औऱ किन्नौर में एक ट्रांसफार्मर खराब है। शिमला जिला में 27 पेयजल स्कीमें भी ठप पड़ी हैं।

कहां कितनी बारिश?

बीते 24 घंटो के दौरान बिलासपुर जिले के काहू, शिमला जिला के जुब्बड़हट्टी, सोलन जिला के कण्डाघाट में 80-80 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसके अलावा कुफ़री व धर्मपुर में 70-70 मिलीमीटर, शिमला व पच्छाद में 60-60, चौपाल, सोलन, नगरोटा सुर्रियाँ, गोहर, सुंदरनगर, कसौली व नारकंडा में 40-40 मिलीमीटर वर्षा हुई है। राजधानी शिमला में बीती रात भारी वर्षा हुई। शहर में आज दिन में भी जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें पेश आईं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कल से राज्य में मानसून की सक्रियता से अच्छी बारिश हुई है। उन्होंने कहा आगामी दो दिन यानी 28 व 29 अगस्त को राज्य के मैदानी वह मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। आगामी दो सितंबर तक प्रदेश भर में मौसम के खराब रहने की संभावना है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें