Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh govt increased honorarium of pwd multi task workers

हिमाचल में पीडब्ल्यूडी के मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय 500 रुपये बढ़ा, अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पीडब्ल्यूडी में नियुक्त मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। इसकी अधिसूचना शनिवार को अतिरिक्त सचिव लोक निर्माण विभाग सुरजीत सिंह राठौर ने जारी कर दी है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 23 Nov 2024 05:58 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पीडब्ल्यूडी में नियुक्त मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इन कर्मचारियों को हर महीने 4500 रुपये की बजाय 5000 रुपये मिलेंगे। इस बढ़ोतरी की अधिसूचना शनिवार को अतिरिक्त सचिव लोक निर्माण विभाग सुरजीत सिंह राठौर द्वारा जारी की गई है। इसका फायदा पीडब्ल्यूडी में सेवारत चार हजार से अधिक मल्टी टास्क वर्करों को होगा।

यह कदम प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों की मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया था, जिसमें राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी के मल्टी टास्क वर्करों के वेतन में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया। कैबिनेट की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था और इसके बाद ही मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की घोषणा की गई। इसी साल फरवरी महीने में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 2024-25 के बजट पर चर्चा के जवाब में मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया था।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस निर्णय की अधिसूचना को साझा किया। उनका कहना है कि राज्य सरकार लगातार कर्मचारियों की भलाई के लिए काम कर रही है और भविष्य में भी इस दिशा में कार्य जारी रहेगा।

बता दें कि पीडब्ल्यूडी के ये मल्टी टास्क वर्कर्ज पूरे 8 घंटे सेवाएं देते हैं, जिसके बदले सरकार द्वारा 150 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 4500 रुपए मासिक भुगतान किया जा रहा था। इतने कम मानदेय की वजह से मल्टी टास्क वर्कर्स को परिवार का पालन-पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए सरकार ने इनके मानदेय को बढ़ाया है।

मल्टी टास्क वर्करज पीडब्ल्यूडी महकमे के निर्माण कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं। ये कर्मचारी सड़क निर्माण, मरम्मत और अन्य लोक निर्माण कार्यों में लगे रहते हैं। उनके श्रम एवं योगदान से विभाग का कार्य सुचारू रूप से चलता है और इसलिए सरकार ने उनके मेहनत और योगदान के मद्देनजर उनका मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें