Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Pradesh fresh snowfall an rain disrupt life in many districts; board exams postponed

हिमाचल के कई जिलों में ताजा बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जगहों पर बोर्ड परीक्षाएं टलीं

हिमाचल प्रदेश में बिगड़ा मौसम मुसीबतें बढ़ा रहा है। शिमला, चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों के ऊंचे इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि निचले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। इसके चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शिमला। भाषाTue, 4 March 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
हिमाचल के कई जिलों में ताजा बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जगहों पर बोर्ड परीक्षाएं टलीं

हिमाचल प्रदेश में बिगड़ा मौसम मुसीबतें बढ़ा रहा है। शिमला, चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों के ऊंचे इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि निचले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। इसके चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा लाहौल स्पीति और चंबा के पांगी उपखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

मौसम विभाग इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम हिमपात के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में एक या दो बार तेज हिमपात की संभावना है। इसके साथ ही शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है।

किन्नौर जिले के कल्पा में एक सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया। मनाली और आसपास के इलाकों तथा चंबा के पांगी से भी हिमपात दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और शिमला, चम्बा, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

हिमपात की चेतावनी के चलते लाहौल-स्पीति में पुलिस ने लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए परामर्श जारी किया है। मंडी प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।

पिछले कुछ दिनों में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं और उन्हें बहाल करने का काम जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चम्बा जिले के पांगी और लाहौल-स्पीति जिले के हिमपात वाले क्षेत्रों में मंगलवार से शुरू होने वाली कक्षा 8 से 12 की वार्षिक परीक्षाओं को शनिवार तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और हिमपात के कारण पांगी और लाहौल-स्पीति जिले की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे कई मार्ग बंद हो गए हैं। इसके परिणामस्वरूप, इन क्षेत्रों में प्रश्नपत्र और अन्य परीक्षा सामग्री नहीं पहुंचाई जा सकी। हालांकि, राज्य के अन्य भागों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

न्यूनतम तापमान में कोई खासा बदलाव नहीं देखा गया है। लाहौल और स्पीति में केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से नीचे 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें