शिमला में भूकंप के झटके, कितनी रही तीव्रता, कहां था इसका केंद्र?
Earthquake in Shimla: शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप भारतीय समयानुसार अपराह्न करीब 3:30 बजे आया। किनती रही तीव्रता, कहां था इसका केंद्र? इस रिपोर्ट में जानें…
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार को दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। भारतीय समयानुसार अपराह्न 3:32 बजे आए भूकंप का केंद्र 31.21° उत्तरी अक्षांश और 77.87° पूर्वी देशांतर पर 5 किलोमीटर की गहराई में था। राहत की बात यह कि इस भूकंप से अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
बताया जाता है कि भूकंप के झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। गौरतलब है कि भूकंप के लिहाज से हिमाचल प्रदेश संवेदनशील क्षेत्र के तहत सिस्मिक जोन 4 और 5 में आता है। भूकंप के लिहाज से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, लाहौल और मंडी जिले बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश का खास तौर पर चंबा रीजन उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में आता है। साल 1904 में रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप इस क्षेत्र में आया था। बताया जाता है कि इस भूकंप में 20 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। चंबा रीजन में एक शताब्दी में 4 या उससे अधिक तीव्रता के 200 से अधिक भूकंप आ चुके हैं।
बता दें कि भारत को चार भूकंपीय क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। इन भूकंपीय रीजन को जोन 2, जोन 3, जोन 4 और जोन 5 के रूप में जाना जाता है। भूकंप के लिहाज से जोन 5 बेहद संवेदनशील माना जाता है। यदि दुनिया के बाकी हिस्सों की बात करें तो शनिवार को सुबह ताजिकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। बताया जाता है कि भूकंप का केंद्र 111 किलोमीटर की गहराई में 38.30 अक्षांश और 73.14 देशांतर पर था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।