हिमाचल में बर्फबारी और शीतलहर, मैदानों में कोहरे की मार, सड़कें बाधित; 2 दिन बारिश के भी आसार
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में अगले तीन दिनों तक यानी 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि मैदानों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को मौसम करवट लेगा।
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। शिमला और मनाली समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मंगलवार को धूप खिली है। हालांकि, मैदानों क्षेत्रों में घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। बिलासपुर, ऊना, मंडी और सुंदरनगर में मंगलवार सुबह कोहरे की मार ने ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित किया है। बिलासपुर में विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर तक सीमित हो गई है और इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
शिमला और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से फिसलन
शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में सोमवार शाम हुई बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। इससे वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे नारकंडा के पास बीती रात से बाधित है और यातायात को सुन्नी मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है। शिमला के कुफरी में फिसलन के कारण सुबह लंबा जाम लग गया। इससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों की सड़कों पर भी बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। यहां सड़क बहाली का कार्य लगातार जारी है। लाहौल स्पीति के गोंदला और केलंग क्षेत्रों में क्रमशः चार और एक सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि कुफरी में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
चार जिलों में पारा शून्य से नीचे, ताबो सबसे ठंडा
बर्फ़बारी के बाद राज्य में ठंड बढ़ गई है। राज्य के छह प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला जिलों में तापमान माइनस में चला गया है। लाहौल स्पीति का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा -8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी जिला के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -7.8, किन्नौर जिला के कल्पा में -3 डिग्री, कुल्लू जिला के मनाली में -0.1 डिग्री, शिमला जिला के नारकण्डा व कुफ़री में -1.5 डिग्री व -0.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
11-12 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में अगले तीन दिनों तक यानी 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि मैदानों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को मौसम करवट लेगा और राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने 13 जनवरी को फिर से धूप खिलने का पूर्वानुमान जताया है।
पर्यटकों के लिए स्वर्ग बना हिमाचल, स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ीं
बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश एक बार फिर पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है। शिमला, मनाली, नारकण्डा और कुफरी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। हालांकि स्थानीय निवासियों को बर्फबारी और फिसलन के कारण यातायात और अन्य दैनिक जरूरतों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने फिसलन और बर्फबारी से प्रभावित सड़कों को बहाल करने के लिए टीमें तैनात की हैं। यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है।
रिपोर्ट : यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।