हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन की बढ़ी लास्ट डेट, 12 दिन का और मिल गया समय
- हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पुलिस विभाग में विशेष कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल लोकसेवा आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। 12 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पुलिस विभाग में विशेष कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल लोकसेवा आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब 12 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में लोकसेवा आयोग की तरफ से शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की गई है।
बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 थी। दरअसल अंतिम समय में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के आवेदन आने से लोक सेवा आयोग की साइट के माध्यम से फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही थी और ऐसे में उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर पा रहे थे, ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग है कि दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए आयोग ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाए। ऐसे में आयोग ने आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है और अब अभ्यर्थी 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी अनुसार अब तक इन पदों के लिए 93 हजार से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन आ चुके हैं।
पुरुष कांस्टेबल के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पदों को भरा जाएगा
लोक सेवा आयोग की ओर से पुरुष कांस्टेबल के 708 पद और महिला कांस्टेबल के 380 पदों को भरा जाएगा। ये कांस्टेबल नशे की रोकथाम के लिए भर्ती किये जा रहे हैं। लिखित परीक्षा पास करने वालों का डोप टेस्ट भी होगा। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में विशेष कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को हाइट के लिए अधिकतम 6 अंक मिलेंगे और एन.सी.सी. सर्टीफिकेट्स के अधिकतम 4 अंक निर्धारित किए गए हैं।
रिपोर्ट : यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।