Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal mausam 3 national highway blocked minus temperature imd dense fog rain snowfall alert weather report

हिमाचल में बर्फबारी से तीन NH बंद, 9 जगह शून्य से नीचे पारा; IMD ने बताया कब होगी बारिश-बर्फबारी

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम खुल गया है और धूप खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हिल्स स्टेशनों शिमला व मनाली में सैलानी गुनगुनी धूप का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि राज्य के मैदानी इलाकों में घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाMon, 13 Jan 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम खुल गया है और धूप खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हिल्स स्टेशनों शिमला व मनाली में सैलानी गुनगुनी धूप का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि राज्य के मैदानी इलाकों में घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है। बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी, ऊना और कांगड़ा जिलों में सुबह के समय घने कोहरे से दृश्यता गिरकर 50 व 100 मीटर पहुंच गई। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण बाधित सड़कों को बहाल करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। फिलहाल तीन नेशनल हाइवे अब भी अवरुद्ध हैं।

शिमला जिले में शिमला-रामपुर एनएच नारकंडा के पास बंद है और वाहन चालकों को वाया बसंतपुर मार्ग से भेजा जा रहा है। वहीं कुल्लू जिले में दो एनएच बंद हैं। अप्पर शिमला और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है और यातायात संचालन में दिक्कतें हो रही हैं।

नौ जगहों पर शून्य से नीचे पारा

प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थान रहा जहां सोमवार को तापमान -12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर, कुल्लू और शिमला जिलों में भी कई जगहों पर तापमान माइनस में है और इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -3 डिग्री, लाहौल स्पीति के केलंग में -8.7 डिग्री, कुल्लू के मनाली में -1.1 डिग्री, शिमला जिला के नारकण्डा में -2.5 डिग्री व कुफ़री में -0.8 डिग्री, किन्नौर के रिकांगपिओ में -0.1 डिग्री, लाहौल स्पीति के समधो में -7 डिग्री व ताबो में -10.9 डिग्री और शिमला शहर में 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

16 से 19 तक वर्षा और बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग ने कहा है कि 14 और 15 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। हालांकि मैदानी इलाकों और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पुर्वानुमान में यह भी कहा है कि 16 से 19 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे ठंड और अधिक बढ़ने की आशंका है।

रिपोर्ट: यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें