Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal government will celebrate two years, Vikramaditya said- I was not informed

हिमाचल सरकार मनाएगी दो साल का जश्न, विक्रमादित्य बोले- मुझे जानकारी नहीं दी गई

  • विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न तो मनाया जाएगा और जो उनकी ओर से सहयोग होगा वह उसे पूरा करेंगे।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, शिमला, हिमाचल प्रदेशThu, 21 Nov 2024 08:45 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को दो साल पूरे करने जा रही है। इस उपलक्ष्य में राज्य सरकार बिलासपुर में जश्न मनाएगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अधिकारियों की बैठक भी ले चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समारोह की तैयारियों के निर्देश भी दे दिए हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि सुक्खू सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को इस आयोजन की जानकारी तक नहीं है।

उनका कहना है कि इसके बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है और इसे लेकर उनसे अभी तक कोई भी बातचीत नहीं हुई है। केवल मीडिया से ही उन्हें अभी तक इस आयोजन की जानकारी मिली है।

विक्रमादित्य सिंह ने गुरूवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न तो मनाया जाएगा और जो उनकी ओर से सहयोग होगा वह उसे पूरा करेंगे। लेकिन आधिकारिक रूप से इसमें किस तरह से कार्यक्रम होने हैं और क्या होना है, इसको लेकर उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई है।

विक्रमादित्य ने साधा जेपी नड्डा पर निशाना

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं वह साबित करें और प्रदेश की जनता को बताएं कि कहां पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि सूक्खू सरकार में अभी तक न तो मुख्यमंत्री और न ही किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। यदि उनके पास कोई सबूत है तो वो प्रदेश के लोगों के सामने रखें। उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

होटलों को बंद करने पर ली जाएगी कानूनी राय

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा HPTDC के घाटे में चल रहे 18 होटलों को बंद करने के आदेश पर कहा कि इसे लेकर कानूनी राय ली जाएगी और इसे सुप्रीम कोर्ट या डबल बेंच में ले जाने पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत ऑक्युपेंसी के तहत इन होटलों को बंद किया गया है, जबकि इसमें और भी एक्टिविटीज होती हैं। इस पूरे मसले पर कानूनी राय ली जाएगी।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें