Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal crime delhi tourists harassed by cab driver in kangra

कांगड़ा में कैब ड्राइवर पर दिल्ली के पर्यटकों से लूट की कोशिश, महिलाओं से बदसलूकी का आरोप

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में दिल्ली के पर्यटकों के साथ एक कैब चालक द्वारा लूटपाट की कोशिश करने और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, शिमलाSun, 22 Sep 2024 06:45 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में दिल्ली के पर्यटकों के साथ एक कैब चालक द्वारा लूटने की कोशिश करने की वारदात सामने आई है। इस बारे में दिल्ली के एक शख्स ने जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कैब ड्राइवर ने उसे और उसके दोस्त को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उनके परिवार के साथ परेशान किया और उनको लूटने की कोशिश की। आरोप यह भी है कि कैब चालक ने कथित तौर पर दोनों परिवारों की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

मोहम्मद रहीम रफी नाम के शख्स ने 20 सितंबर को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि वह और उसका दोस्त अपने परिवार के साथ चार दिवसीय यात्रा के लिए हिमाचल प्रदेश आए थे। उनकी यात्रा की योजना एक ट्रैवल एजेंसी की ओर से बनाई गई थी। बुकिंग 36,600 रुपये में की गई थी। यही नहीं 50 फीसदी रकम अग्रिम भुगतान कर दी गई थी। बाकी राशि इन लोगों को होटल में चेक-इन करने के बाद जमा करनी थी।

रफी और उनके दोस्त दोनों दिल्ली में प्रमुख मीडिया संगठनों में काम करते हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि दिल्ली से हमें ले जाने वाले ड्राइवर ने धर्मशाला पहुंचने से करीब एक घंटे पहले एक पंप पर पेट्रोल भरने के लिए 10 हजार रुपये मांगे और जब हमने यह कहते हुए मना कर दिया कि जरूरी भुगतान पहले ही किया जा चुका है, तो उसने हमारा सामान गाड़ी से उतार दिया। पीड़ितों ने ट्रैवल एजेंसी से शिकायत की जिसके बाद ड्राइवर को बदल दिया गया।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, दोनों परिवार जब 17 सितंबर की रात को चंबा से लौट रहा था, तो दिल्ली से लाने वाले पुराने ड्राइवर ने कथित तौर पर उनके वाहन को कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट के पास रोक दिया। आरोपी ने सेंट्रल लॉकिंग से सभी दरवाजे बंद कर दिए। आरोपी दोनों परिवारों को पास के बीरान इलाके में ले गया। आरोपियों ने दोनों परिवार की कुछ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया, रफी के साथ हाथापाई भी की और 4,000 रुपये मांगे।

हालांकि, पर्यटकों ने ड्राइवर को काबू कर लिया और कार से बाहर निकल गए। उन्होंने दूसरी कैब बुक की और अपनी यात्रा शुरू की। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब ट्रैवल एजेंसी को इस घटना की जानकारी दी गई तो उसकी ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बारे में पूछे जाने पर कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत की जांच की गई। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें