Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Groom in Turkiye, bride in Himachal, couple has virtual nikah

हिमाचल में युवती, तुर्की में युवक; वीडियो कॉल पर हुई दोनों की शादी, वजह कर देगी हैरान

  • रविवार को बारात बिलासपुर से मंडी पहुंची और सोमवार को निकाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान जोड़ा वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ा और काजी ने रस्में अदा कीं, जिसमें दोनों ने तीन बार कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है कहा।

Sourabh Jain पीटीआई, मंडी, हिमाचल प्रदेशWed, 6 Nov 2024 12:07 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में एक अनोखा निकाह पढ़ा गया, जिसमें दूल्हा हजारों किलोमीटर दूर तुर्की में बैठा हुआ था, जबकि दुल्हन मंडी में मौजूद थी। खास बात यह है कि दूल्हा कोई विदेशी शख्स नहीं था बल्कि हिंदुस्तानी ही था, लेकिन किसी मजबूरी की वजह से उसे तुर्की में रहकर वर्चुअल तरीके से शादी करना पड़ी।

यह शादी बिलासपुर निवासी अदनान मोहम्मद की थी, जो कि तुर्की में रहकर वहां की एक कंपनी में नौकरी कर रहा है। लेकिन शादी से ऐन वक्त पहले तक उसे छुट्टी नहीं मिली, कंपनी ने उसे छुट्टी देने से मना कर दिया था। जिसके चलते उसे मजबूरी में इस तरह शादी करना पड़ी।

दूल्हे के परिवार वालों से जब पूछा गया कि उन्होंने अदनान की वर्चुअल शादी करने की बजाय शादी को उसके आने तक के लिए टाल क्यों नहीं दिया, तो उन्होंने बताया कि दुल्हन के दादा की तबीयत खराब है और वे चाहते थे कि यह शादी जल्द से जल्द हो जाए। ताकि वे भी अपनी पोती की शादी देख सकें।

इसके बाद दूल्हे और दुल्हन के परिवार के सदस्यों ने वर्चुअल निकाह के लिए अपनी सहमति दे दी। फिर रविवार को बारात बिलासपुर से मंडी पहुंची और सोमवार को निकाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान जोड़ा वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ा और काजी ने रस्में अदा कीं, जिसमें दोनों ने तीन बार कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है कहा।

इस बारे में जानकारी देते हुए लड़की के चाचा अकरम मोहम्मद ने कहा कि एडवांस तकनीक के कारण ही यह शादी संभव हो पाई।

बता दें कि इससे पहले पिछले साल जुलाई में शिमला के कोटगढ़ से आशीष सिंघा और कुल्लू के भुंतर से शिवानी ठाकुर ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शादी की थी, क्योंकि भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण बारात अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें