Advertisement
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़First snowfall of season in Himachal Lahaul-Spiti and Kullu temperature reached minus in many places

हिमाचल के लाहौल-स्पीति और कुल्लू में सीजन की पहली बर्फबारी, कई जगह माइनस में पहुंचा तापमान

  • लाहौल-स्पीति और कुल्लू में हिमपात के बाद पुलिस ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही हाईवे पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने को कहा है, क्योंकि सड़क पर बर्फ होने से फिसलने की आशंका रहती है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, शिमला, हिमाचल प्रदेशSat, 23 Nov 2024 07:58 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शनिवार को विंटर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान लाहौल स्पीति में शनिवार शाम के समय आसमान पर अचानक बादल घिर आए और हल्की बारिश के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। इन इलाकों में लोग व पर्यटन कारोबारी बारिश व बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

अंधेरा होने तक अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल व उसके साथ लगते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी था। इसी तरह देर शाम कुल्लू जिले के गुलाबा में भी हल्की बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी से इन जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं इसका असर राज्य के अन्य इलाकों में भी देखा जा रहा है। राजधानी शिमला में भी मौसम ठंडा हो गया है। हालांकि यहां आज बादलों के बीच धूप खिली रही।

लाहौल-स्पीति पुलिस की अपील, अनावश्यक यात्रा से बचें सैलानी

लाहौल-स्पीति में ताजा हिमपात के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने आम जनता से अपील की है कि सभी निवासियों और यात्रियों को सूचित किया जाता है कि सिस्सू और अटल टनल रोहतांग (उत्तर पोर्टल) क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है। ऐसे में सावधानियों और दिशानिर्देशों का पालन करें। प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें। यदि यात्रा आवश्यक है, तो अपने वाहन को स्नो चेन और विंटर टायर्स से लैस करें। सड़क पर फिसलन हो सकती है और दृश्यता कम हो सकती है। धीरे चलें और अन्य वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

आगामी 29 नवंबर तक मौसम साफ रहने के आसार

मौसम विभाग ने अगले छह दिन राज्य भर में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने शनिवार को पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 24 से 29 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। विभाग ने 26 व 27 नवम्बर को मैदानी इलाकों मंडी के बल्ह और बिलासपुर में सुबह-शाम घने कोहरे की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

लाहौल-स्पीति के तीन शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंचा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान -8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। इसके अलावा कुकुमसेरी में -4.8 डिग्री, समधो में -1.3 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में शून्य डिग्री, पर्यटन नगरी मनाली में 3.1 डिग्री, शिमला में 9.2 डिग्री, कुफ़री में 6.2 डिग्री, डल्हौजी में 8.5 डिग्री, सुंदरनगर में 5.2 डिग्री, भुंतर में 3.1 डिग्री धर्मशाला में 9.5 डिग्री, ऊना में 6.6 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, सोलन में 4.3 डिग्री, कांगड़ा में 7.5 डिग्री, मंडी में 6.2 डिग्री, बिलासपुर में 7.7 डिग्री, हमीरपुर में 6.9 डिग्री, चम्बा में 7.3 डिग्री, नारकंडा में 3.6 डिग्री, भरमौर में 6.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 3 डिग्री और सियोबाग में 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

कई शहरों में दिन का पारा लुढ़का

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई शहरों का दिन का पारा भी गिरा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट आई। शिमला में शनिवार को अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री, सुंदरनगर में 25 डिग्री, भुंतर में 23.6 डिग्री, कल्पा में 12.3 डिग्री, धर्मशाला में 21.4 डिग्री, उना में 26.8 डिग्री, नाहन में 21.8 डिग्री, केलांग में 9.2 डिग्री, सोलन में 22.5 डिग्री, मनाली में 13.4 डिग्री, कांगड़ा में 25.2 डिग्री, मंडी में 22.7 डिग्री, बिलासपुर में 25.8 डिग्री, चंबा में 22.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 19.6 डिग्री, कुफरी में 11.3 डिग्री, नारकंडा में 12.3 डिग्री, भरमौर में 17.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 15.7 डिग्री, सियोबाग में 19 डिग्री, धौलाकूआं में 24.3 डिग्री, बरठीं में 25 डिग्री, समधो में 12.1 डिग्री, कसौली में 18.1 डिग्री, ताबो में 20.8 डिग्री और सैंज में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रिपोर्ट: यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें