Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़delhi una vande bharat train force deployed after stone pelting on coaches in himachal pradesh

पथराव के बाद दिल्ली-ऊना वंदे भारत ट्रेन पर जवानों की तैनाती, संदिग्ध स्थानों पर पैनी नजर

Stone Pelting on Vande Bharat Train: रेलवे ने ऊना जिले में वंदे भारत ट्रेन पत्थरबाजी की घटनाओं को देखते हुए ट्रेन पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh पीटीआई, शिमलाTue, 8 Oct 2024 08:02 PM
share Share

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में वंदे भारत ट्रेन पत्थरबाजी की घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने कड़े कदम उठाए हैं। रेलवे की ओर से दिल्ली-ऊना वंदे भारत ट्रेन पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऊना जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों पर यह घटना हुई है, उन जगहों पर भी निगरानी रखी जा रही है। इतना ही नहीं रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, संदिग्ध स्थानों पर पैनी नजर भी रखी जा रही है।

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के दस जवानों को ट्रेन में तैनात किया गया है। साथ ही संदिग्ध स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोमवार रात चंडीगढ़ से आरपीएफ के छह जवान वंदे भारत ट्रेन में सवार हुए। वहीं नांगल और ऊना से दो आरपीएफ और दो जीआरपी के जवान शामिल हुए। शनिवार और रविवार को ऊना में अलग-अलग जगहों पर ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई थी।

हालांकि, पथराव की इन घटनाओं में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। हमले से ट्रेन के कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे। शनिवार को जिला मुख्यालय के पास बसाल गांव में शरारती तत्वों ने ट्रेन के चार डिब्बों पर पत्थरबाजी की, जबकि रविवार को अंब में ट्रेन के दो डिब्बों को निशाना बनाया गया। सोमवार को पथराव की घटना नहीं हुई थी। रेलवे अधिकारियों ने ऊना जिले के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है।

रेलवे पुलिस ने इन घटनाओं की बाबत एफआईआर दर्ज कर ली है। ट्रैक के आसपास रहने वाले प्रवासी मजदूरों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा बसाल और अंब इलाके में रहने वाले कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ किए जाने की खबरें हैं। हालांकि, आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये घटनाएं किसी साजिश का हिस्सा थीं या नहीं...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें