Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़crowd of tourists in himachal pradesh 1000 vehicles stranded near atal tunnel due to snowfall

हिमाचल में सैलानियों पर आफत; अटल टनल के पास बर्फबारी में फंसे 1000 वाहन

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिल स्टेशनों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है। वहीं दिसंबर की छुट्टियां मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने हिमाचल का रुख किया है। पर्यटकों की भारी संख्या के बीच 1000 से अधिक वाहन अटल टनल के पास बर्फबारी के बीच फंस गए।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 24 Dec 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश में दिसंबर की छुट्टियां मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े हैं। महीने में हुई दूसरी बर्फबारी के बाद सूबे के हिल्स स्टेशनों में सैलानियों का तांता लग गया है। शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, कसौली और अटल टनल समेत अन्य पर्यटन स्थलों में बर्फ की सफेद चादर बिछी है। हालांकि बर्फबारी अपने साथ दुश्वारियां भी लेकर आई है। लाहौल-स्पीति से मनाली लौट रहे पर्यटकों के 1000 से अधिक वाहन अटल टनल के पास बर्फबारी के बीच फंस गए। ये लोग केलांग से मनाली आ रहे थे लेकिन फिसलन के कारण धुंधी में फंस गए।

300 गाड़ियां अभी भी फंसीं

बड़ी संख्या में पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिलते ही कुल्लू जिला और पुलिस प्रशासन हरकत में आया। रेस्क्यू शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक 700 वाहनों को निकाल लिया गया है जबकि 300 गाड़ियां अभी भी फंसी हुई हैं। पर्यटक वाहन अटल टनल के साउथ पोर्टल से नार्थ पोर्टल तक बर्फ में फंसे हैं। रेस्क्यू अभियान जारी है। लोगों को बारी बारी से मनाली भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। फंसे वाहनों को निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है।

सैलानियों को सलाह

मनाली के डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ एसडीएम और एसएचओ भी अपनी टीमों के साथ मौके पर डंटे हैं। अधिकारियों की निगरानी में राहत कार्य चल रहा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी जारी है। भारी बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। इससे वाहन रुक गए हैं। ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने सैलानियों से आग्रह किया है कि वे इन रास्तों पर यात्रा करने से बचें। एसडीएम मनाली के मुताबिक वाहन अटल टनल से सोलंगनाला तक फंसे हैं।

बर्फ हटाने के लिए लगाई गईं मशीनें

बर्फ हटाने के काम के लिए मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बर्फबारी से राज्य में दो नेशनल हाइवे समेत कई सड़कें बंद हैं। सबसे ज्यादा 112 सड़कें शिमला जिला में बंद हैं। इनमें शिमला ग्रामीण में 8, ठियोग में 1, कोटखाइ में 48, जुब्बल में 7, रोहड़ू 27, रामपुर में 7, चैपाल 1, कुपवी 2 और कुमारसैन 6 और डोडरा क्वार की पांच सड़कें बर्फबारी के कारण बाधित हुई है। लाहौल-स्पीति में नेशनल हाइवे-पांच और नेशनल हाइवे -505 भी बर्फबारी से बंद हैं।

सड़कों पर बर्फ की मोटी परत

शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में सड़कों पर बर्फ की मोटी परत है। इससे यातायात प्रभावित हुआ है। शिमला के कुफरी, फागू, नारकण्डा, चौपाल और खड़ापत्थर जैसे ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गई हैं। इन इलाकों में गाड़ियां फंसी हैं। बर्फबारी के कारण हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम ने ऊपरी शिमला के लिए बस सेवा फिलहाल बंद कर दी है। कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी की वजह से रोहड़ू, रामपुर एवं अन्य क्षेत्रों के लिए बस सेवा दिन में बंद कर दी गई है।

सूबे में कई सड़कें बंद

शिमला पुलिस के मुताबिक, बर्फबारी से अपर शिमला में कई सड़कें बंद हैं। इनमें ठियोग-चौपाल सड़क खिड़की के पास बंद है। ठियोग-रोहड़ू सड़क में खड़ापत्थर के पास फिसलन है। ठियोग-रामपुर सड़क पर नारकण्डा में फिसलन है। शिमला-कुफरी-फागू सड़क छराबड़ा से फागू तक बंद है। फंसे वाहनों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। भारी बर्फ गिरने से ढली के आगे अप्पर शिमला के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। शिमला शहर के लक्कड़ बाजार में भी एक कार घंटों फंसी रही।

बर्फबारी का अलर्ट

शिमला के अलावा लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिला के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी जारी है। मंडी जिला के शिकारी देवी, कमरूनाग और पराशर में भी बर्फ गिर रही है। मैदानी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के अनुसार, शिमला सहित पहाड़ी क्षेत्रों में कल तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे तापमान में गिरावट के साथ-साथ सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

28 दिसंबर को बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घंटों में उच्च पर्वतीय एवं मध्यवर्ती इलाकों में वर्षा-बर्फबारी का अनुमान है। मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। 25 व 26 दिसंबर को प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार हैं। 27 से 29 तक पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से दोबारा बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 24 से 26 दिसंबर के दौरान मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें