Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़couples to get special discounts in hotels on valentine day in himachal pradesh

वैलेंटाइन डे पर हिमाचल में इन होटलों और रेस्टोरेंट में कपल्स को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट

वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने 14 फरवरी को अपने रेस्टोरेंट और होटलों में ठहरने वाले कपल्स के लिए विशेष छूट देने की घोषणा की है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाThu, 6 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
वैलेंटाइन डे पर हिमाचल में इन होटलों और रेस्टोरेंट में कपल्स को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट

वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों व रेस्टोरेंट में खास तैयारियां चल रही हैं। एचपीटीडीसी ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी को अपने रेस्टोरेंट व होटलों में ठहरने वाले कपल्स के लिए विशेष छूट देने की घोषणा की है। निगम प्रबंध निदेशक राजीव कुमार द्वारा जारी निर्देशानुसार 14 फरवरी को सभी एचपीटीडीसी होटलों व रेस्टोरेंट में भोजन पर कपल्स को 20 प्रतिशत विशेष छूट दी जाएगी।

10 फीसदी की विशेष छूट

यह छूट न केवल ठहरे हुए मेहमानों को वरन बाहर से आने वाले कपल्स को भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 14 फरवरी को एचपीटीडीसी के होटलों में चेक-इन करने वाले कपल्स को पहले से उपलब्ध छूटों के अतिरिक्त 10 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी।

वैलेंटाइन डे को खास बनाना मकसद

प्रबंध निदेशक ने सभी होटल एवं इकाई प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि इस विशेष ऑफर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। एचपीटीडीसी द्वारा यह पहल वैलेंटाइन डे को खास बनाने और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है।

20 से 40 फीसदी तक की छूट

निगम की उम्मीद है कि इस विशेष छूट के चलते अधिक पर्यटक हिमाचल के खूबसूरत होटलों का आनंद उठाएंगे। हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने सर्दियों के मौसम में सैलानियों के लिए खास विंटर पैकेज पिछले महीने लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत 3 जनवरी से 15 अप्रैल 2025 तक प्रदेश के अधिकांश होटलों में 20 से 40 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।

उठा सकते हैं लाभ

हालांकि कुछ होटलों को इस छूट से बाहर रखा गया है लेकिन शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर निगम के होटलों में पर्यटक इस विशेष पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। एचपीटीडीसी के कई प्रमुख होटलों में पर्यटकों को 20 फीसदी की छूट दी जा रही है।

ये होटल शामिल

इनमें शिमला का होटल होलीडे होम, धर्मशाला का होटल धौलाधार, मैक्लोडगंज का होटल भागसू और मनाली का होटल रोहतांग मनालसू शामिल हैं। इसके अलावा सुंदरनगर के द सुकेत, रामपुर के बुशहर रिजेंसी, रिवालसर के टूरिस्ट इन, चामुंडा के यात्री निवास और हमीरपुर के होटल हमीर भी इस सूची में हैं।

30 फीसदी छूट वाले होटल

कुछ होटलों में पर्यटकों को 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इनमें धर्मशाला का होटल कुणाल, रोहड़ू का होटल चांशल, पांवटा साहिब का होटल यमुना, पालमपुर का द न्यूगल होटल, और चंबा का होटल इरावती शामिल हैं। इसके अलावा शिमला के होटल पीटरहॉफ, स्वारघाट का हिल टॉप और बिलासपुर के लेक व्यू होटल भी इस श्रेणी में आते हैं।

40 फीसदी छूट वाले होटल

40 फीसदी की छूट का लाभ उठाने वाले होटलों में फागू का एप्पल ब्लॉसम, नालदेहरा का गोल्फ ग्लेड, चायल का होटल पैलेस, खड़ापत्थर का होटल गिरीगंगा और डलहौजी का होटल मणिमहेश प्रमुख हैं। इसके अलावा भरमौर का गौरीकुंड, सराहन का होटल श्रीखंड और खज्जियार का होटल देवधर भी इस सूची में शामिल हैं।

इन होटलों पर नहीं मिलेगा डिस्काउंट

कुछ होटलों को इस विशेष छूट से बाहर रखा गया है। इनमें शिमला का विल्ली पार्क, चंबा का चंपक, काजा का स्पीति, केलांग का चंद्रभागा और कल्पा का किन्नर कैलाश होटल शामिल हैं।

वेबसाइट पर कर सकते बुकिंग

हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि यह पैकेज पर्यटकों को किफायती दरों पर आरामदायक होटलों में ठहरने का अवसर देने के लिए तैयार किया गया है। सभी होटलों की रेट लिस्ट और बुकिंग की जानकारी निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और पर्यटक वहां से आसानी से बुकिंग कर सकते हैं।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें