Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़controversy over mosque construction in shimla protesters recite hanuman chalisa

शिमला में बन रही मस्जिद को लेकर हंगामा, हनुमान चालीसा पढ़ किया विरोध; क्या है डिमांड

  • शिमला में बन रही मस्जिद को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। लोगों ने निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं लोगों की मांग क्या है…

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSun, 1 Sep 2024 07:04 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में निर्माणाधीन मस्जिद का मुद्दा गरमा गया है। हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने रविवार को संजौली में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षद नरेंद्र ठाकुर भी प्रदर्शन में शामिल हुए। संजौली बाजार में भारी संख्या में रैली निकालते हुए हिंदू संगठन मस्जिद के बाहर पहुंचे और वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए प्रशासन से इसे तोड़ने की मांग की।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि संजौली में तीन मंजिला मस्जिद को अवैध तरीके से बिना प्रशासन की अनुमति के बनाया गया है। प्रदर्शनकारी निर्माणाधीन मस्जिद को तोड़ने की मांग पर अड़े रहे। तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। मामले के तूल पकड़ने पर शिमला के कलेक्टर अनुपम कश्यप और एसपी संजीव गांधी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया गया। कलेक्टर और एसपी ने प्रदर्शनकारियों को पूरे मामले में उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी ताकि समाज में पूरा समांजस्य बना रहे। उन्होंने कहा कि मस्जिद निर्माण का मामला नगर निगम कोर्ट में लंबित है।

मौके पर मौजूद नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने भी माना कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर मस्जिद बनी है, लेकिन इमारत की तीन मंजिलें अवैध तौर पर बनाई जा रही हैं। इसे लेकर शनिवार को नगर निगम की अदालत में मामले पर सुनवाई होगी। कलेक्टर और एसपी ने प्रदर्शनकारियों को संयम बरतने की सलाह दी और कहा कि मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है और ऐसे में पूरी छानबीन के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।

वहीं एसपी संजीव गांधी ने कहा कि इस पूरे मामले में स्थापित प्रक्रियाओं के अनुरूप काम होगा और उनके सभी मुददों का सकारात्मक समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से नगर निगम पार्षदों के साथ बैठकर इस पूरे मामले का हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला में काम करने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों का पंजीकरण किया जाता है और इसे लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है। उन्होंने मल्याणा में हिंदु युवक पर हुए हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच का जिम्मा पुलिस अधिकारी को सौंपा गया है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें